Shah rukh khan Deepika Padukone john abraham film pathaan song Besharam Rang better version in ghazal srk Besharam Rang का गजल वर्जन सुनते ही भूल जाएंगे ओरिजिनल सॉन्ग, मन को मिलेगी राहत


Besharam Rang ghazal version shah rukh khan deepika padukone- India TV Hindi

Image Source : BESHARAM RANG
Besharam Rang

इन दिनों फिल्म ‘पठान’ का गाना Besharam Rang काफी चर्चा मे हैं। इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर शाहरुख खान ने मास्त मोला डांस किया है। शिल्पा राव की आवाज में Besharam Rang फुल पार्टी सॉन्ग है, जिसे लोगो काफी पसंद कर रहे हैं। Besharam Rang शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के एक ट्रैक की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। फैंस रोज गाने से जुडी वीडियो बनाते नजर आते रहते हैं। डांस करने से लेकर हिट ट्रैक तक इसके अलग-अलग वर्जन देखने को मिल चुके हैं। भोजपुरी के बाद अब Besharam Rang का गजल वर्जन भी आ चुका है। ठीक इस वीडियो को कोलकाता की एक कलाकार सौम्या मुखर्जी ने अपने भाई के साथ मिलकर बनाया है। उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें दिखाया गया है कि गाने का गजल वर्जन है। वीडियो ने लोगों को प्रभावित किया है और कई लोगों ने शेयर भी किया है, लोगों को यह गजल बहुत पसंद आ रहा हैं।

क्या आप ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के इस गाने का गजल वर्जन सुना है? अगर नहीं तो इन दिनों सोशल मीडिया पर Besharam Rang का गजल वर्जन वायरल हो रहा है, जिसे सुनने के बाद आप रोमांटिक हो जाएंगे। Besharam Rang के गजल वर्जन को कोलकाता के सिंगर सौम्य मुखर्जी ने अपने भाई के साथ गाया है। इस गजल को सौम्य ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें दिखाया गया है कि गाने का गजल वर्जन कैसा होगा। Besharam Rang का गजल वर्जन सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। इस गजल को सोशल मीडिया पर कई लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

सिंगर सौम्य मुखर्जी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ”पिछली रात हम बेसराम रंग सुन रहे थे और गाने की धुन ने हमें यह सोचने के लिए प्रेरित किया कि अगर यह गजल होती तो क्या होता। आशा है कि आपको यह नया वर्जन पसंद आएगा।” उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्निपेट भी साझा किया जिसमें कलाकार को अद्भुत मोड़ के साथ गाने की कुछ पंक्तियां गाते हुए दिखाया गया है।

एक YouTube यूजर ने लिखा ”मुझे जगजीत सिंह की कोई फरियाद के समान वाइब देता है। शाबाश यार !” । “विश्व को Spotify पर इस संस्करण की आवश्यकता है।” 

इस वीडियो को सिंगर सौम्य मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। 

ये भी पढ़ें-

Shark Tank India 2: ‘अश्नीर ग्रोवर के सपोर्ट में उतरे फैंस’, कमेंट कर Anupam Mittal ने दिया करारा जवाब

TRP के लिए मेकर्स ने खेला खेल, अनुपमा सहित इन खास किरदारों में होगा बदलाव

Bigg Boss 16: टीना और शालीन की प्लानिंग का नेशनल टीवी पर हुआ खुलासा! सुनकर होंगे हैरान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *