MS Dhoni - India TV Hindi

Image Source : IPL
MS Dhoni

IPL 2023, GT vs CSK: आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 178 रन लगाए। इस मैच में सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी थीं। धोनी आखिर के 2 ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए भी और उनके एक ही शॉट ने मैदान में बैठे लोगों का दिल जीत लिया।

धोनी के एक शॉट ने लूटी महफिल

दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें सबसे बेस्ट माना जाता है। सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने युवा जोशुआ लिटिल की गेंद पर 85 मीटर का एक लंबा छक्का मारा। दरअसल 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी का बल्ला जोर से घूमा और गेंद लेग साइड में बहुत दूर जाकर गिरी। माही के इस एक शॉट से मैदान में बैठे हजारों लोग जोर से चिल्लाए। इससे पता चल रहा था कि स्टेडियम में बैठे लोगों को धोनी का बेसब्री से इंतजार था।

सीएसके ने बनाए 178 रन

इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। सीएसके की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं 23 रन मोइन अली के बल्ले से निकले। इसके अलावा अंत में एमएस धोनी ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। वहीं गुजरात की बात करें तो उनकी ओर से मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला।

CSK की प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

गुजरात की प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *