Trends feature is coming to increase followers in Instagram । इंस्टाग्राम में तेजी से बढ़ेंगे फॉलोअर्स, जल्द आने वाला है गजब का फीचर, जानें कैसे होगा इसका इस्तेमाल


Instagram, Instagram Update, Instagram New Feature, Tech News, Tech News in Hindi- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इंस्टाग्राम के इस फीचर से यूजर्स को फॉलोअर्स बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

How to increase followers in Instagram: पिछले कुछ समय में शॉर्ट वीडियो का क्रेज तेजी से बढ़ा है। चाहे यूट्यूब हो या फिर इंस्टाग्राम आपको लाखों की संख्या में वीडियो क्रिएटर्स मिल जाएंगे। यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंस्टाग्राम लगातार नए नए फीचर्स प्लेफॉर्म पर ऐड कर रहा है। अब इस  पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप पर यूजर्स को बहुत जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है। मेटा ने स्वामित्व वाले इस ऐप ने घोषणा की है कि नए फीचर से यूजर्स को अपने वीडियो की रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम के इस फीचर्स से लोगों को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। वीडियो क्रिएटर्स को अब ऐप में ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग का ऑप्शन मिल जाएगा। इससे यूजर्स को ज्यादा लोगों तक वीडियो को पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च कर पाएंगे यूजर्स

क्रिएटर्स अब यह देख पाएंगे कि रील्स पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक और हैशटैग क्या हैं। मेटा ने कहा, “हम यूनिफाइड एडिटिंग स्क्रीन पर वीडियो क्लिप, ऑडियो, स्टिकर और टेक्स्ट को एक साथ लाकर इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स को एडिट करना आपके लिए आसान बना रहे हैं।”

यह फीचर अब ग्लोबली उपलब्ध है। इस फीचर का उपयोग आईओएस और एंड्रॉयड दोनो यूजर्स लाभ ले सकेंगे।  आईओएस और एंड्रॉइड दोनों उपकरणों पर उपलब्ध है। रील्स पर जोड़े जा रहे दो नए मेट्रिक्स कुल देखने का समय और औसत देखने का समय हैं। कंपनी ने कहा कि देखने का कुल समय आपकी रील को चलाए जाने की कुल अवधि को दर्शाता है, जिसमें रील को फिर से चलाने में बिताया गया समय भी शामिल है। औसत देखने का समय आपके रील को चलाने में बिताए गए औसत समय को दर्शाता है, जिसकी गणना कुल नाटकों की संख्या के साथ देखने के समय को विभाजित करके की जाती है।

उदाहरण के लिए यदि आपकी रील देखने का कुल समय 17 सेकंड तो आपके रील को देखने वाले सभी लोगों को यह सजेशन मिलेगा कि कम से कम 17 सेकंड देखा जाए। इससे यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा दर्शक जोड़ने में मदद मिलेगी।  कंपनी ने कहा, “हम यह देखने के लिए एक नया तरीका भी जोड़ रहे हैं कि आपकी रील्स आपके विकास में कैसे योगदान दे रही हैं। अब आप अपने रील्स से नए फॉलोअर्स के साथ एक नॉटिफिकेशन भी पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- 2 नहीं 4 तरह के होते हैं एयर कंडीशनर, जानें आपके घर और बेडरूम के लिए कौन सा है परफेक्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *