दिल्ली के तुगलकाबाद में गरजा बुलडोजर, कई दुकानों को तोड़ा गया, देखें VIDEO। Bulldozer thundered in Delhi Tughlakabad many shops were demolished see VIDEO


Delhi - India TV Hindi

Image Source : ANI
तुगलकाबाद में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर गरजा है। इस बार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने तुगलकाबाद में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है। इस दौरान कई दुकानों को तोड़ा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

तुगलकाबाद में अवैध पक्के मकान और झुग्गियों वगैरह पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षाबल भी तैनात रहा, जिससे किसी तरह की अनहोनी ना हो। रविवार सुबह 9 बजे से ही तमाम फोर्स के जवान मौके पर मुस्तैद दिखे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुबह से ही यहां डेरा डाल लिया था। 

कार्रवाई के लिए जेसीबी मशीनें और आपातकाल के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और आंसू गैस के वाहन भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कई रास्तों पर आवागमन को बंद कर दिया गया। हालांकि किसी तरह का बड़ा हंगामा नहीं हुआ क्योंकि मौके पर बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें: 

कर्ज के रुपए नहीं लौटा पाई मां तो इतनी बड़ी सजा! 11 साल की बेटी बनी बलि का बकरा, 40 साल के शख्स ने रचाई शादी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सोना अधिकारी को पड़ा महंगा, हो गया सस्पेंड 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *