5 sixes of Abhishek Sharma over Sunrisers Hyderabad lost to Lucknow Super Giants in IPL 2023 | 6,6,6,6,6… ये एक ओवर छीन ले गया सनराइजर्स हैदराबाद से IPL ट्रॉफी जीतने का सपना


Nicholas Pooran- India TV Hindi

Image Source : PTI
Nicholas Pooran

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 58वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने ही घर में लखनऊ सुपर जायंट्स के 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 182 रन लगाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम ने 3 विकेट खोकर आखिरी ओवर में ये टारगेट चेज कर लिया। एक समय हैदराबाद की टीम इस मैच को आसानी से जीत रहा था, लेकिन एक ही ओवर ने उनसे जीत आखिर में छीन ली।

एक ओवर में पलटा खेल

दरअसल इस मैच को जीतने के लखनऊ की टीम को 5 ओवरों में 69 रन की जरूरत थी। मैच पर काफी हद तक सनराइजर्स की पकड़ थी। लेकिन तभी हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्क्रम ने गेंद अभिषेक शर्मा को थमा दी। इस ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने लंबा छक्का लगाया। दूसरी गेंद वाइड रही। दोबारा जब इस गेंद को फेंकने अभिषेक आए तो उन्हें एक और लंबा छक्का पड़ा। लेकिन तीसरी गेंद पर अभिषेक ने शानदार वापसी करते हुए स्टोइनिस को आउट कर दिया।

यहां से लगा कि चीजें संभल जाएंगी। लेकिन स्टोइनिस के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए। पूरन ने अभिषेक के ओवर की बाकी बची हुई तीनों गेंदों को मैदान के बाहर मारा। यानी कि कुल मिलाकर इस ओवर में आए 31 रन। यहां से लखनऊ की टीम को 24 गेंदों पर सिर्फ 38 रन चाहिए थे और मैच उनकी पकड़ में आ चुका था। 

लखनऊ ने जीता रोमांचक मुकाबला

183 रन के टारगेट का पीछा करने आई लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही। लखनऊ के घातक ओपनर काइल मेयर्स (2) चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। वहीं क्विंटन डी कॉक भी 9वें ओवर में 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद प्रेरक मांकड और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ की पारी को संभाला। स्टोइनिस 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर वापस लौटे। तबतक भी हैदराबाद की टीम मैच में बनी हुई थी, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने सिर्फ 13 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 44 रन कूट दिए। वहीं मांकड ने भी 45 गेंदों पर 64 रन बनाकर उनका साथ दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने लखनऊ की टीम को जीत के पार पहुंचा दिया।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *