aaj ka rashifal 15 May 2023 todays horoscope in hindi daily horoscope mesh vrishabha mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbh meen


Aaj Ka Rashifal 15 May 2023- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Aaj Ka Rashifal 15 May 2023

Aaj Ka Rashifal 15 May 2023: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और सोमवार का दिन है। आज सुबह 9 बजकर 8 मिनट से देर रात 1 बजकर 4 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 8 मिनट तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज अचला एकादशी व्रत है। आज दोपहर पहले 11 बजकर 45 मिनट पर सूर्य देव वृष राशि में प्रवेश करेंगे।  आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 15 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका सोचा हुआ काम, आज पूरा हो जायेगा। साझेदारी के व्यापार में आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होने वाला है। साथ ही खुले मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिए भी आज का दिन बेहतर रहेगा। समाज में आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आपको लोग अच्छे उदहारण के तौर पर देखेंगे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाने में आप सीजनल फ्रूट शामिल करेंगे, आपको लाभ मिलेगा। 

  • लकी रंग – मैजेंटा 
  • लकी नंबर- 3

वृष राशि

आज का दिन जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा। आप किसी प्रोजेक्ट का नेतृत्व करेंगे जिसमें अन्य लोगों का भी सहयोग रहेगा। साथ ही किसी इम्पोर्टेंट टॉपिक पर बातचीत भी होगी, अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, आपके विचारों को महत्व मिलेगा।  कुछ नया सीखने को मिलेगा जो आगे चलकर भविष्य में काम आएगा। इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते है, आज का दिन उनके लिए अच्छा हैं, परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा, आपके सभी काम पूरे हो जायेंगे।  

  • लकी रंग – हरा
  • लकी नंबर- 7

मिथुन राशि

आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है।  संतान की सफलता आपको खुश करेगी, आपके घर लोग बधाई देने आएंगे। घर पर छोटी पार्टी का आयोजन करने से आपका पैसा खर्च होगा, खर्च का ब्यौरा तैयार करना अच्छा रहेगा। नए काम करने की सोच से आपको धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। लोग आपकी योजना पर काम करने के लिए आपसे सलाह भी लेंगे, आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। छात्रों का अनुशासन उनको जल्द सफलता दिलाएगा, पढ़ाई व काम में बैलेंस भी बना रहेगा। 

  • लकी रंग – लाल
  • लकी नंबर- 6

कर्क राशि 

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। मेहनत का परिणाम आपके फेवर में होगा, आपको मनमुताबिक परिणाम मिलेगा।  खुद पर ध्यान देंगे। विरोधियों से आज आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी काम में अपनों की मदद मिलने से आपका उत्साह बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, आपके रिश्तें में मजबूती आएगी।  शाम का समय आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे, भविष्य की प्लानिंग पर विचार विमर्श भी करेंगे। आप मैडिटेशन सेंटर ओपन करेंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे। 

  • लकी रंग – काला
  • लकी नंबर-  8

सिंह राशि

आज आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है।  आप वर्किंग प्लेस पर खूब मेहनत करेंगे। अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा।  आपको कई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभायेंगे। इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा, आपकी क्रिएटिव फील्ड मजबूत होगी। रियल स्टेट बिजनेस के लोग, नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच कर सकते हैं।  घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा।

  • लकी रंग – ब्राउन
  • लकी नंबर- 2

कन्या राशि

आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है, जिससे आप कॉन्फिडेंस फील करेंगे। किसी जरूरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिलेगा। समय का पूरा सदुपयोग करें। दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा, इसलिए जो भी करें पहले सोच समझ लें। आप कोई रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। काम की वजह से आप फैमिली को समय नहीं दे पाएंगे। माईग्रेन की समस्या से आज आपको काफी राहत मिलेगी , फालतू की बातों पर ध्यान न दें।  

  • लकी रंग – पर्पल
  • लकी नंबर- 1

तुला राशि

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, जहां आप कुछ गरीबों की मदद भी करेंगे। हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे, आपका काम सफल होगा। किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है। आप किसी योजना की शुरुआत कर सकते हैं। संभव हो तो कार्य शाम होने से पहले ही संपन्न कर लें। पूरी मेहनत से काम करेंगे तो सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। 

  • लकी रंग – सफेद
  • लकी नंबर- 6

वृश्चिक राशि

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। अधिकारी वर्ग का सहयोग पाने में आसानी होगी, बिगड़ते काम बनेंगे। बच्चों के प्रति आपका प्रेम आपको उनका प्रिय बना देगा। आप अपनी गलतियों से कुछ सीखेंगे। अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं, तो आप कोई पार्टी रख सकते हैं। आप गौ सेवा करने के लिए गौशाला जाएंगे, जहां आप अन्य लोगों से भी मिलेंगे। आप कुछ क्रिएटिव वर्क कर सकते हैं, लोगों को आपके काम करने का तरीका पसंद आएगा।

  • लकी रंग – ब्लू
  • लकी नंबर- 6

धनु राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा।  किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जाएंगे, पुरानी यादें ताज़ा होगी।  यात्रा करने से बचने की कोशिश करें। आपको थकान और उलझन महसूस हो सकता है, अच्छी डाईट आपको फिट रखने में मदद करेंगी। बच्चों के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। प्राइवेट शिक्षक आज बच्चों को पढ़ाई के नए तरीके सिखायेंगे, छात्रों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। अगर जीवनसाथी के साथ अनबन चल रही है तो आज इसे सुलझाने के लिए दिन अच्छा है। ग्राफिक डीजाइनिंग के स्टूडेंट आज कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं।

  • लकी रंग – गोल्डन
  • लकी नंबर- 9

मकर राशि 

आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। पुराने लेन-देन के मामलों में गड़बड़ी होने से आपकी टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है, इससे निजात पाने के लिए जीवनसाथी का सहयोग लें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। अपने खास रिश्तेदार के घर जायेंगे जहां ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना है।  किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकता है।  फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। आप कोई अच्छी बुक पढ़ेंगे।

  • लकी रंग – पीच
  • लकी नंबर- 2

कुंभ राशि 

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ होने वाली है। पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।  आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। साथ ही आपको अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखना चाहिए। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है, कम्प्यूटर से रिलेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं।  आप कोई पसंदीदा काम करेंगे। पिछले दिनों ऑफिस के रुके हुये कार्य आज समय से पूरा करने में सफल होंगे। 

  • लकी रंग – सैफरन
  • लकी नंबर- 5

मीन राशि

आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। इस राशि के जो लोग बेकरी बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। कला व साहित्य के लोगों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा।  इस राशि के स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर चिंतित होंगे। बेहतर हैं, अपने गुरु से परामर्श लें। माताएं अपने बच्चों को कुछ नया सिखाएंगी, जिससे बच्चों में नए विचार आएंगे। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। 

  • लकी रंग – हरा
  • लकी नंबर- 4

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Weekly Finance Horoscope: इस हफ्ते इन 4 राशियों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, धन लाभ के मामले में होगा तगड़ा लाभ 

Weekly Love Horoscope: इस हफ्ते इन 3 राशियों की लव लाइफ में आएंगी मुश्किलें, वहीं इनके जीवन में हो सकती है किसी खास की एंट्री

Weekly Horoscope: इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे, किसे मिलगी तरक्की, किन राशियों का होगा भाग्योदय? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

 

 

More Rashifal News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *