चाचाजी ने किया खतरनाक झटका डांस, अगर ये नहीं देखा तो क्या खाक देखा । Chachaji Ka Dance video uncle dance video in wedding google trending viral video of dance like Michael Jackson


Chachaji Ka Dance video uncle dance video in wedding google trending viral video of dance like Micha- India TV Hindi

Image Source : S3EDAAN
चाचाजी ने किया गजब का डांस

Chachaji Ka Dance: शादियों के सीजन में डांस लोग स्वाभाविक रूप से करते हैं। कई बार लोग शराब का सेवन कर डांस करते हैं। ऐसे में कभी-कभी वो अपना मजाक बना लेते हैं। तो कभी-कभी वे कमाल का डांस कर देते हैं। सोशल मीडिया पर आपने भी ऐसे डांस वीडियो देखे ही होंगे। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो छिपकर डांस करते हैं। सोशल मीडिया पर अब जो डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक चाचाजी अजीबो-गरीब डांस कर रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों वो शराब के नशे में हैं, लेकिन वो नशे में हैं या नहीं इसका कुछ पता नहीं है। 

चाचाजी का अजब-गजब डांस

इस डांस के वीडियो को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि यह किसी बारात का दृश्य है। इसमें पीछे तेज म्यूजिक बज रहा होता है और आसपास ढेर सारे लोग डांस कर रहे होते हैं। इसी सीन में चाचाजी का अचानक डांस करने का मन होता है और वो भी मैदान में उतरकर थिरकने लगते हैं। सबको ये लगा होगा कि चाचाजी जल्दी ही चले जाएंगे। लेकिन एक बार जो चाचाजी शुरू हुए कि फिर रुके ही नहीं। उनके डांस ने धमाल मचा दिया। जिस तरह चाचाजी ने डांस किया है उसे देखकर आपको यह जरूर लगेगा कि वो पूरे मन के साथ प्रभुदेवा स्टाइल में डांस कर रहे हैं। 

ऐसा डांस नहीं देखा तो क्या देखा

इस डांस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग बार बार रीप्ले करके चाचाजी के डांस का वीडियो देख रहे हैं और एंजॉय कर रहे हैं। इस वीडियो को s3edaan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अबतक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि इस डांस वीडियो के बैकग्राउंड में मिथुन चक्रवर्ती के फिल्म का गाना जूली-जूली बज रहा है जिसपर चाचा बेधड़क डांस कर रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *