Aaliya Siddiqui: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का दमदार आगाज हो चुका है। यूट्यूबर, एक्टर, एस्ट्रोलॉजर और डॉक्टर हर तरह के अलग-अलग जगह से आए लोग शो में कंटेस्टेंट बनकर आ चुके हैं। शो की एक कंटेस्टेंट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वह हैं बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, जो हाल ही में हुए अपने पारिवारिक विवादों के कारण चर्चा में रही हैं। इस शो में आते ही आलिया ने एक बड़ा धमाका किया है।
पूजा भट्ट ने दी आलिया को सलाह
आलिया ने जब शो में एंट्री ली तो सबको हाल ही में हुए उनके और उनके पति के बीच हुए झगड़े याद आए गए। जज पैनल में बैठीं पूजा भट्ट ने आलिया से कहा कि उनके बच्चे काफी खूबसूरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने भी एक टूटा परिवार देखा है इसलिए वह यह कहना चाहेंगी कि बच्चों के लिए वह और उनके पति साथ आएं। क्योंकि उनके माता-पिता अलग होने के बाद भी उनके लिए साथ होते थे। इसलिए यह बहुत जरूरी है।
आलिया ने की नए बॉयफ्रेंड की तारीफ
इस बीच एक जज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया के नए रिलेशनशिप को लेकर बात की। आलिया ने भी बिना कुछ छिपाए यह स्वीकार किया कि वह काफी समय बाद किसी के साथ इस तरह से कंफर्ट मिला है। हालांकि आलिया ने यह भी साफ किया कि उनका इरादा अभी शादी जैसा नहीं है।
Bigg Boss OTT 2 क्या पारस छाबड़ा को जवाब देने आई हैं एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी
अजय जडेजा ने की तारीफ
यहां पर आलिया ने बताया कि उनकी बेटी जीत हार जानती है इसलिए वह शो को एंजॉय करेगी लेकिन बेटा छोटा है उसे बस मां चाहिए। क्रिकेटर अजय जडेजा भी जजों में शामिल हैं, उन्होंने आलिया की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि बच्चों को छोड़कर आने का उनका फैसला काफी हिम्मत भरा था। हालांकि पुरुषों से ऐसे सवाल कभी नहीं किए जाते कि वह बच्चों को छोड़कर कैसे आए।
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान को इस कंटेस्टेंट ने आते ही पहना दी लुंगी, हो गया धमाल
Bigg Boss OTT 2 की हुई ग्रैंड ओपनिंग, सलमान खान ने स्वैग से किया सबका स्वागत