Bigg Boss OTT 2- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Bigg Boss OTT 2

Jad Hadid Calls Himself Gay: सलमान खान का मोस्ट कंन्ट्रोवर्शिय शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ एक बार फिर अपने तेवर में आ चुका है। शो में अब वह सब देखने को मिल रहा है जिसका लोगों को इंतजार था, जी हां! आप ठीक समझे हैं, हम शो में होने वाली कंट्रोवर्सी की बात कर रहे हैं। इस बार शो 24 घंटे लाइव है तो इस बार दर्शकों को मसाला भी भरपूर मिल रहा है। हाल ही में शो में आकांक्षा पुरी को जेड हदीद ने किस किया था। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ, फिर जेड ने आकांक्षा को बेड किसर कहकर नई कंट्रोवर्सी क्रिएट की। वहीं अब अपने आप को बचाने के लिए जेड ने एक नया ऐलान किया है। उन्होंने पूजा भट्ट से बातचीत के दौरान खुद को गे बताया है। इस सच को जानने के बाद से वह लोगों के निशाने पर हैं और जमकर ट्रोल हो रहे हैं। 

पूजा भट्ट ने लगाई फटकार  

हुआ कुछ यूं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पूजा भट्ट से बात करते हुए जेड हदीद ने खुद को ‘गे’ कह दिया है। इस बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह बात तब की है जब आकांक्षा पुरी को किस करने के बाद जेड हदीद ने अभिनव सचदेवा से बताया कि आकांक्षा एक ‘बैड किसर’ हैं। यह बात पूजा भट्ट को पसंद नहीं आई, पूजा भट्ट ने जेड को काफी फटकार लगाई, पूजा भट्ट ने जेड हदीद से कहा, “माफ करना अगर आप यह कह रहे तो आप एक नंबर के ‘बिच’ हो। ऐसा लग रहा है कि आपने इस चीज को काफी एंजॉय किया हो।” 

जेड के मुंह से निकला सच

यह फटकार सुनकर जेड हदीद ने पूजा को जो जवाब दिया वह काफी चौंकाने वाला था। जेड हदीद ने कहा, “मुझे फैंस को शो देना था।” जेड के अनुसार किस करन के दौरान आकांक्षा पुरी उस दौरान कांप रही थीं। जिसके जवाब में पूजा भट्ट ने कहा, “जाहिर सी बात है। कोई भी लड़की कांपेगी, अगर उसे पूरी दुनिया के सामने किस करने का टास्क दिया जाएगा तो।” पूजा की फटकार के बाद भी जेड हदीद बाज नहीं आए और उन्होंने कहा, “मैं एक गे हूं।”

Gadar 2 देखने के लिए एक फैन अभी से कर रहा खास तैयारी, 10 और लोगों को दिखाने के लिए बनाया गजब का प्लान!

लोगों ने किया ट्रोल 

अब जेड हदीद के मुंह से यह सच सुनने के बाद फैंस उनकी क्लास लगा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि अगर जेड गे हैं तो उन्हें सिर्फ पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए आकांक्षा को इस तरह से किस नहीं करना चाहिए। वहीं लोग पूजा भट्ट की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने जेड से इस बारे में खुलकर बात की और उन्हें उनकी गलती बताई। 

Tu Tu Main Main Trailer: भोजपुरी हॉरर कॉमेडी का धांसू ट्रेलर हुआ वायरल, छा गया रितेश पांडेय और यामिनी का जादू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version