ब्रश करने के बाद नमक के पानी से कुल्ला करने के फायदे | Saltwater Rinse Benefits for Oral Health in Hindi


salt_after_brushing- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
salt_after_brushing

क्या आप उन लोगों में हैं जो सुबह 10 मिनट अपने दांतों की सफाई को नहीं देते तो, ओरल हेल्थ से जुड़ी कई समस्याओं के लिए तैयार हो जाइए। भले ही आपको ये बात अजीब लग रही हो लेकिन, सफाई की कमी दांतों से जुड़ी समस्याओं को तेजी से बढ़ा सकती है। इसकी वजह से होता ये है कि आपके दांतों पर पीलेपन की एक मोटी परत जम सकती है। दूसरा, आपके दांत सड़न का शिकार हो सकते हैं और दांतों में दर्द जैसी समस्या तेजी से बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में बस एक काम (mouth floss with salt water after brushing teeth) करना आपके दांतों की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। आइए, जानते हैं इस बारे में।

ब्रश करने के बाद नमक के पानी से कुल्ला करने के फायदे-Saltwater Rinse Benefits for Oral Health in Hindi

ब्रश करने और फ्लॉसिंग करने के बाद नमक के पानी से कुल्ला करना आपको कई समस्याओं से बचा सकता है। जैसे कि

1. मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया की सफाई होती है

ब्रश करने के बाद नमक के पानी से कुल्ला करना मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकता है। नमक असल में एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि आपके मुंह में जमा गंदगी और बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकता है। 

क्या चाय, कॉफी से बेहतर है? जानें सुबह सबसे पहले किसका सेवन है ज्यादा सही ऑप्शन

2. दांतों में सड़न नहीं होती

दांतों में सड़न की समस्या हो रही है तो नमक के पानी से कुल्ला करना इसका इलाज हो सकता है। इसकी वजह से दांतों में लगे कीड़े कम होते हैं और वो नमक के प्रभाव से इनएक्टिव हो जाते हैं। इससे दांतों में दर्द कम होता है और फिर से समस्या दूसरे दांतों तक नहीं फैलती। इसके अलावा ये दांतों में दर्द और सूजन को भी कम करने में मदद कर सकता है। 

brushing_with_salt

Image Source : SOCIAL

brushing_with_salt

3. दांत में पीलापन कम होता है

नमक की खास बात ये है कि एक क्लींनजर की तरह भी काम करता है। इसकी वजह से होता ये है कि जिन लोगों के दांत पीले हो रहे हैं नमक उन दांतों की सफाई करता है और इन्हें चमका देता है। ये दांतों पर जमा प्लाक की पट्टिकाओं को कम करता है और फिर चमकते मोती जैसे दांत पाने में मदद करता है।

बड़ी काम की चीज है लाजवंती, पत्तों से लेकर जड़ों तक में छिपे हैं कई औषधीय गुण 

ध्यान देने वाली बात-

लेकिन ये काम सप्ताह में 3 बार से ज्यादा न करें। क्योंकि नमक से कुल्ला ज्यादा करना भी दांतों के इनेमल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसका बहुत अधिक सोडियम दांतों की परतों को घिस कर इनका नुकसान कर सकता है। इस वजह से आपको इन बातों का ख्याल रखते हुए भी नमक के पानी से कुल्ला करना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *