अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अहम मीटिंग


अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi

Image Source : FILE
अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। सीएम योगी अयोध्या पहुंचते ही हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी राम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा जिले के सीनियर अधिकारियों के साथ भी मीटिंग होगी।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की अहम बैठक आज और कल

वहीं,राम जन्मभूमि ट्रस्ट की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आज से शुरू हो रही है। मीटिंग में रामलला की मूर्ति पर फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ऑफिस में पदाधिकारियों की गुरुवार और शुक्रवार को होगी।  निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा बुधवार रात अयोध्या पहुंच चुके हैं। बैठक में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा होगी।  बैठक में तय हो सकता है कि रामलला की कौन सी मूर्ति गर्भ गृह में लगाई जाएगी।

 दुकानों के शटरों को हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियों से सजाया गया

जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में राम पथ और अन्य प्रमुख सड़कों पर स्थित दुकानों के शटरों को हिंदू प्रतीकों की कलाकृतियों से सजाया गया है। इन कलाकृतियों में मंदिर की आकृति के साथ जय श्री राम के नारे और स्वास्तिक चिन्ह शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के लिए शहर को सजाने के प्रयासों के तहत स्थानीय अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम दिया है। सहादतगंज और नया घाट को जोड़ने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क को पुनर्विकास के बाद नया नाम रामपथ दिया गया है। इसके दोनों और बड़ी संख्या में स्थित दुकानों को संवारा गया है।

 राम दरबार की तस्वीरें बेच रहे लोग

बिड़ला धर्मशाला से नया घाट तक का क्षेत्र फिलहाल ‘जय श्री राम’, भगवान राम, राम दरबार की तस्वीरों और आगामी राम मंदिर की कलात्मक प्रस्तुति वाले भगवा झंडे बेचने वाले विक्रेताओं से भरा हुआ है। इस मार्ग पर कई विक्रेता भगवान राम की फ़्रेमयुक्त तस्वीरें और राम मंदिर की प्रतिकृतियां भी बेच रहे हैं।  पिछले दो वर्षों में अयोध्या में किए गए पुनर्विकास के तहत इस सड़क को दोनों तरफ से चौड़ा किया गया है और इसके लिए सामने की ओर से कई संरचनाओं को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया गया। इस खंड पर कई पुरानी इमारतें भी स्थित हैं, जिन्हें बाहर से मरम्मत कर सजाया गया है।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *