दिल्ली के तिलक नगर में हुई कार शोरूम पर फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोलियां


फ्यूशन कार के शोरूम...- India TV Hindi

Image Source : SCREENGARB
फ्यूशन कार के शोरूम में हुई फायरिंग

दिल्ली के एक इलाके में कार शोरूम पर फायरिंग होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर के फ्यूशन कार (fussion Cars) के शोरूम गोलियां चलाई गई हैं। बदमाशों ने शो रूम पर कई राउंड गोलियां दागी हैं। इस फायरिंग के दौरान 2 लोगों के घायल होने के सूचना है। वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

एक ग्राहक को लगी गोली

जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर गोलीकांड में दो लोगों को गोलियां भी लगी है। घायलों में एक शख्स फ्यूजन कार्स का कस्टमर था और दूसरा कर शोरूम के साथ में बैंक में काम करता है। सूत्रों के मुताबिक, एक बाइक पर तीन हमलावर सवार होकर आए थे। पहले उन्होंने कार शोरूम के ड्राइवर को एक पर्ची दी जिसमें एक्सटॉर्शन मनी यानी फिरौती की रकम लिखी हुई थी और उसके बाद शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

पुलिस ने दी जानकारी

मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, थाना तिलक नगर इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है। जिस प्रतिष्ठान पर गोली चलाई गई है उसका नाम फ्यूजन कार्स, गणेश नगर, तिलक नगर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शीशे की ओर और हवा में निशाना बनाकर कई गोलियां चलाई गई हैं। कांच टूटने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आगे के डिटेल पर गौर किया जा रहा है, कार्रवाई की जा रही है।।

ये भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ होगी एनआईए जांच? दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने की सिफारिश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *