ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में हमेशा आकर्षण का केंद्र रही हैं। पीली साड़ी पहनने से लेकर अपनी बेटी को पूरी दुनिया के सामने लाने तक, ऐश्वर्या हमेशा अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहीं। उन्होंने साल 2002 में कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि, ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री नहीं थीं। ऐश्वर्या से पहले वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाली दो और भारतीय अभिनेत्रियां रही हैं, जो 1965-1990 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं।
कान्स में भाग लेने वाली पहली भारतीय अभिनेत्रियां कौन?
अपनी उम्र से कम दिखने वाली और सबसे लंबे समय तक हैदराबाद की सनसनी रहीं शबाना आजमी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कान्स में डेब्यू किया था। शबाना 48 साल पहले कान्स गई थीं। उनकी फिल्म ‘निशांत’ को 1976 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पाल्मे डी’ओर के लिए चुना गया था। शबाना, स्मिता पाटिल और निर्देशक श्याम बेनेगल के साथ फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं। ऐसे में शबाना के साथ-साथ स्मिता भी पहली बार कांस में जाने वाली एक्ट्रेस बनीं।
शबाना आजमी ने अपने कैन्स मोमेंट को याद किया
शबाना और स्मित ने कान्स में रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया। शबाना, स्मिता और श्याम की तिकड़ी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए, जावेद अख्तर की पत्नी शबाना ने याद किया कि कैसे उस समय उनके पास न पैसा था और न ही कोई प्रचार। उन्होंने लिखा, ‘कान्स में निशांत 1976 के लिए। हमारे पास कोई प्रचार सामग्री नहीं थी और कोई पैसा नहीं था इसलिए श्याम बेनेगल ने स्मिता पाटिल और मुझसे हमारी सबसे अच्छी साड़ियां पहनने और ध्यान आकर्षित करने के लिए सैरगाह पर ऊपर-नीचे चलने के लिए कहा।’
एक्ट्रेस ने बताया न थे पैसे और न कपड़े
आगे यह दावा करते हुए कि उस समय श्याम के लिए विज्ञापन का क्या मतलब था, शबाना ने लिखा, ‘और जब लोग इन अजीब दिखने वाले विदेशी प्राणियों को घूरने के लिए मुड़ते थे तो हम आग्रहपूर्वक अनुरोध करते थे कि हमारी फिल्म इस तारीख को प्रदर्शित हो रही है, कृपया इसे देखने आएं और यही कर के हमने पूरा हाउसफुल कर लिया। यह श्याम बेनेगल का विज्ञापन कौशल था।’