IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन अपने आक्रामक खेल से काफी रोमांचक बना दिया है। चौथे दिन जहां बांग्लादेश की पहली पारी को भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 233 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं इसके बाद उन्होंने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करने के साथ बांग्लादेश टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 52 रनों की बढ़त लेने के साथ अपनी पहली पारी 285 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 26 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अब पांचवें दिन इस मैच के रिजल्ट आने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, जिसके लिए सभी की नजरें भारतीय टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर टिकी हुईं हैं।