हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतगणना से पहले ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भजन गायन में शामिल हुए। बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। उससे पहले रिजल्ट को लेकर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान भी सामने आ चुका है। जहां उन्होंने कहा कि अगर चुनावी नतीजों में पार्टी के नंबर अच्छे नहीं आते हैं तो सारी जिम्मेदारी मेरी होगी।