श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला दशहरा समारोह में भाग लेने के लिए श्रीनगर के एसके स्टेडियम पहुंचे। यहां वह पहली बार किसी दशहरा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर फारूक अब्दुल्ला ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हो। हमारी सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए कि पंडित अपने घर लौट आएं।’