बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखती है दिवाली की झलकियां, कहानी में पिरोई गई है रिश्तों की अहमियत


kabhi khushi kabhie gham to Vaastav- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘वास्तव’।

बॉलीवुड फिल्में हमेशा से हमारे समाज का आईना रही हैं। देश की समाजिक समस्याओं से लेकर अलग-अलग हिस्सों के रीति-रिवाजों और कल्चर को दिखाने में ये फिल्में कभी पीछे नहीं रहीं। भारतीय त्योहारों की झलकियां भी इन फिल्मों में देखने को मिलती रही हैं। फिर चाहे वो होली हो या दीवाली। आज दिवाली का त्योहार है तो हम उन फिल्मों की बात करेंगे जिनमें रोशनी के पर्व की खूबसूरत झलकियां देखने को मिलती हैं। इन फिल्मों में पारिवारिक ताने बाने की झलक भी दिखाई गई है। यहां देखें इन फिल्मों की पूरी लिस्ट। 

कभी खुशी कभी गम

‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान और जया बच्चन के बीच दिखाया गया प्रतिष्ठित दिवाली दृश्य हर सिनेप्रेमी के दिल में बसा हुआ है। जया बच्चन, शाहरुख खान की मां का किरदार निभा रही हैं। वो अनजाने में ही उनके आने का आभास कर लेती हैं। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी लीड भूमिकाओं में थे।

मोहब्बतें

साल 2000 में आई शाहरुख खान की मशहूर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में दिवाली का एक गाना ‘जोड़ों में बंधन है’ था। इस मधुर गाने ने सभी के दिलों में खास जगह बनाई है, खास तौर पर स्टार-स्टडेड कास्ट की वजह से। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, शमिता शेट्टी जैसे कई कलाकार भी थे।

वास्तव

संजय दत्त को गैंगस्टर के रूप में पेश करते हुए ‘वास्तव’ परिवार के महत्व के बारे में बात करती है। दिवाली के त्यौहार के दौरान संजय अपने परिवार से मिलने के लिए अपने ठिकाने से बाहर आते हैं। फिल्म में एक ऐसा क्षण था जहां संजय दत्त अपनी मां (रीमा लागू) को अपने द्वारा पहने जाने वाले सोने की कीमत समझाते हैं, जबकि सबसे मशहूर डायलॉग ‘ये देख पच्चास तोला’ बोलते हैं। महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नम्रता शिरोडकर, संजय नार्वेकर, मोहिनीश बहल, परेश रावल, रीमा लागू और शिवाजी साटम भी मुख्य किरदारों में थे।

हम आपके हैं कौन

साल 1994 की बॉलीवुड फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में दिवाली का एक प्यारा सा दृश्य था, जिसमें रेणुका शाहणे का किरदार त्यौहार के बीच ही एक प्यारे बच्चे को जन्म देता है। पूरा परिवार उसके आगमन के अवसर पर दिवाली मनाता है। इस फिल्म का एक पॉपुलर गाना ‘दिक्तना’ यादगार है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित और मोहनीश बहल भी अहम भूमिकाओं में थे।

चाची 420

कमल हासन की ‘चाची 420’ में एक सीन था जिसमें चाची भारती की ट्यूटर के तौर पर दुर्गाप्रसाद भारद्वाज के घर जाती हैं, जहां वह भारती को एक भयानक पटाखे की घटना से बचाती हैं। 1993 की हॉलीवुड फिल्म मिसेज डाउटफायर से प्रेरित इस हिंदी कॉमेडी रीमेक में तब्बू, अमरीश पुरी, ओम पुरी, जॉनी वॉकर, परेश रावल, राजेंद्रनाथ जुत्शी, आयशा जुल्का, नासिर और फातिमा सना शेख ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *