Numerology 31 October 2024: दीपावली के शुभ अवसर पर जानें 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों का कैसा रहेगा दिन, पढ़ें अंक ज्योतिष भविष्यवाणी


Numerology - India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
Numerology

Numerology 31 October 2024: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और गुरुवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 53 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी। आज सुबह 9 बजकर 52 मिनट से प्रीति योग लग जायेगा। आज रात 12 बजकर 47 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक-1 आपके लिये आज का दिन अच्छा रहेगा । कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है। 
  • मूलांक-2 लवमेट के साथ कही घूमने का प्लान बना सकते हैं। साथ ही कोई अच्छा गिफ्ट मिल सकता है।   
  • मूलांक-3 आज का दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां लायेगा। घर पर किसी समारोह का आयोजन करेंगे। 
  • मूलांक-4 कोई नया बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है। तो घर के बड़ों से सलाह जरूर लें।  
  • मूलांक-5 आज आप किसी फ्रेंड की बर्थ-डे पार्टी में जा सकते हैं । वहां आप खूब इंज्वॉय करेंगे।
  • मूलांक-6 आज का दिन आपके लिए सफलता के मार्ग खोलने वाला हैं, कार्यों में सफलता मिलेगी।
  • मूलांक-7 आपके लिए आज का दिन बहुत लाभदायक रहेगा। घर में लक्ष्मी का आगमन हो सकता है।  
  • मूलांक-8 काम के सिलसिले में थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। शाम तक सारे काम निपट जायेंगे।   
  • मूलांक-9 धन लाभ के नये रास्ते खुले नज़र आ सकते हैं | साथ ही उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं- 

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

दिवाली पर राशि के अनुसार कर लें ये उपाय, माता लक्ष्मी धन से जुड़ी हर समस्या का कर देंगी अंत

दिवाली के दिन अलग-अलग दिशाओं में दीपक जलाने के लाभ, जान लें किस दिशा में कितने दीपक जलाने चाहिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *