IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का सभी भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच हांग कांग सुपर 6 में दोनों टीमों के बीच एक महामुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान पूल स्टेज में खेले गए अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। इससे पहले उन्होंने यूएई को हराया था और अब टीम इंडिया को। पाकिस्तान ने इस दोनों मुकाबलों को जीतकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है।