विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खिचाई फोटो, मगर ‘दिनेश’ ने खींच लिया सबका ध्यान


Screen Grab- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

आप जरा कल्पना कीजिए कि आप एक ऑफिस में काम करते हैं और एक दिन जब आप छुट्टी लेते हैं या फिर आपका सप्ताहिक अवकाश होता, तभी वहां विराट कोहली पहुंच जाते हैं। उनके साथ अनुष्का शर्मा भी होती हैं। सभी लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं लेकिन उस ग्रुप फोटो में आप नहीं हैं तो आपको कैसा लगेगा। जाहिर सी बात है कि आपको दुख होगा। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ लेकिन उसे बुरा न लगे इसलिए उसकी टीम ने जो काम किया, अब उसी वजह से फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं वायरल फोटो में क्या नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर दिनेश ने खींचा लोगों का ध्यान

इंस्टाग्राम पर benne.bombay नाम के अकाउंट से चार तस्वीरें शेयर की गई हैं। पहली तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ रेस्टोरेंट की पूरी टीम नजर आ रही है। दूसरी फोटो में उनका बिल, तीसरी फोटो में विराट कोहली का साइन किया हुआ कैप नजर आ रहा है। मगर चौथी तस्वीर काफी खास है। उस फोटो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ पूरी टीम तो है ही, साथ में एक शख्स जिसका नाम दिनेश है, उसे फोटोशॉप के जरिए ग्रुप फोटो में जोड़ दिया गया है। टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है, ‘दिनेश बहुत दुखी था क्योंकि वो शिफ्ट में नहीं था तो आज हमने उसे फोटोशॉप करके जोड़ दिया।’

यहां देखें वायरल पोस्ट

लोगों ने कैसे कमेंट किए?

खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- दिनेश वो बच्चा है जो एक दिन स्कूल नहीं गया और उसी दिन कुछ बहुत अच्छा हो गया। दूसरे यूजर ने लिखा- दिनेश आपको बहुत सारा प्यार। तीसरे यूजर ने लिखा- आप दिनेश के लिए दोबारा आइएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- दिनेश के लिए बुरा लग रहा है।

ये भी पढ़ें-

किसी की मजबूरी का ऐसा मजाक उड़ाना ठीक नहीं, Video देखकर आप भी होंगे सहमत

इस बच्ची का Cute क्लेश आपको जरूर आएगा पसंद, Video हो रहा है वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *