बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन बीते कुछ साल में शानदार फिल्में लेकर आए हैं। इन फिल्मों को न केवल लोगों का प्यार मिला, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रहीं। अजय देवगन की बीते दिनों 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने 150 करोड़ रुपयों की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा दिया है। अब अजय देवगन अपनी हिट फिल्मों के पीछे पड़ गए हैं। अब 1-2 नहीं बल्कि सीधे 8 फिल्मों का सीक्वल तैयार कर रहे हैं। इनमें से अजय की ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। अजय देवगन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।
इन 8 फिल्मों का बन रहा सीक्वल
अजय देवगन हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ इंटरव्यू दे रहे थे। पिंकविला से बातचीत के दौरान अजय देवगन बताते हैं, ‘वर्तमान में शैतान-2 की कहानी लिखी जा रही है। एक टीम दृश्यम के अगले पार्ट के लिए भी काम कर रही है। साथ ही देदे प्यार दे, सन ऑफ सरदार, धमाल और गोलमान के सीक्वल भी बनाने का विचार किया जा रहा है। ये सीक्वल्स का दौर है। ये इसलिए भी सही है क्योंकि दर्शकों को पहले से ही पता होता हि कि वो सिनेमाघरों में किस कहानी के लिए जा रहे हैं। तभी कहानी के किरदार काफी परिचित लगते हैं और लोगों को दिल को भाते हैं।’ अजय देवगन की कुल 8 से ज्यादा हिट फिल्मों के सीक्वल पर काम चल रहा है। जिनका अनाउंसमेंट तैयारी के साथ ही कर दिया जाएगा।
सिंघम अगेन ने उड़ाया गर्दा
अजय देवगन की फिल्म सिंघम भी कॉप यूनिवर्स की हिट फिल्म का तीसरा पार्ट है। इससे पहले भी इस फिल्म के 2 पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे हैं। अब तीसरा पार्ट सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। 1 नवंबर को दीपावली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म को भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन फिर भी सिंघम इस रेस में आगे रही। सिंघम अगेन ने 9 दिनों में अब तक 181 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में लगातार जारी है। अब देखना होगा कि अजय देवगन के फिल्मों के सीक्वल कितना कमाल दिखा पाते हैं।