Russia Ukraine War: रूस ने किया पलटवार, यूक्रेन के निप्रो शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों से किया हमला


 Russia Intercontinental Ballistic Missile (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Russia Intercontinental Ballistic Missile (सांकेतिक तस्वीर)

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी थी। अमेरिका से अनुमति मिलने के बाद यूक्रेन ने रूस पर मिसाइलें दागी थीं। रूस ने अब इस हमले का जवाब दिया है। यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उसके निप्रो शहर पर अंतर महाद्वीपीय मिसाइलों से हमला किया है।

अमेरिका की बड़ी भूमिका

गौरतलब है कि, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब अमेरिका बड़ी भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी रक्षा सचिव ने भी बड़ी बात कही है।  अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन को रूस के साथ जंग में एंटी पर्सनल लैंड माइंस का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा। 

कीव में अमेरिकी दूतावास बंद

रूस की तरफ से संभावित हमले को देखते हुए अमेरिका पहले ही सतर्क हो गया था। यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी मिली है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 

अमेरिका में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, कई मामलों में था वांछित

जेल से रिहा होते ही फिर दूसरे मामले में गिरफ्तार हो गए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान, जानें पूरा मामला

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *