OpenAI ला रहा है AI फीचर वाला ब्राउजर, Google की बादशाहत को होगी खत्म!


OpneAI, Google Chrome, OpenAI browser, Google, openai, openai and google- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ओपनएआई जल्द लॉन्च कर सकता है वेब ब्राउजर।

ChatGPT लाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तहलका मचाने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI एक और बड़ा धमाल करने वाली है। ओपनएआई की तरफ से हाल ही में नया सर्च इंजन लॉन्च किया गया था और अब कंपनी अपना खुद का वेब ब्राउजर लाने की तैयारी कर रही है। ओपनएआई का यह कदम Google Chrome के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। 

ओपनएआई पहले से ही SearchGPT की मदद से लोगों में अपना प्रभाव बनाने में लगा हुआ है और अब कंपनी ने ब्राउजर की तैयारी शुरू कर दी है। ओपनएआई ब्राउजर को लेकर जो लीक्स सामने आई हैं उसके मुताबिक नया ब्राउजर कंपनी के चैटबॉट के साथ कॉन्फिगर होगा। चैटजीपीटी से जुड़ा होने की वजह से यूजर्स को पहले से कहीं बेहतर रिजल्ट मिलने की संभावना है। 

Google की बढ़ेगी मुसीबत

अपने नए वेब ब्राउजर के लिए ओपनएआई ने कई सारी टेक कंपनियों को एप्रोच किया है। ताकि एआई पॉवर्ड सर्च टेक्नोलॉजी को ब्राउजर के साथा सीधे तौर पर इंटीग्रेट किया जा सके। एआई फीचर्स जुड़े होने की वजह स ओपनएआई ब्राउजर मौजूदा वेब ब्राउजर के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है। 

गौरतलब है कि वेब ब्राउजिंग के मामले में गूगल का इस समय एक छत्र राज है। लेकिन, OpenAI ब्राउजर आने के बाद तस्वीर बदल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक ओपनएआई ने अपने ब्राउजर को तैयार करने के लिए Conde Nast, Redfin, Priceline और Eventbrite जैसी कंपनियों से कॉन्टैक्ट किया है। लीक्स की मानें तो कुछ डेवलपर्स की तरफ से इसके लिए डिजाइन और प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिए गए हैं। इसका मतलब साफ है कि अब इस पर काम शुरू हो चुका है।

OpenAI के वेब ब्राउजर को लॉन्च होने में कुछ समय लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी इसका काम शुरुआती चरण में है। माना जा रहा है कि नया वेब ब्राउजर आने के बाद मौजूद वेब ब्राउजर में हमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से बदलने जा रहा नियम, Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बड़ी खबर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *