मध्य प्रदेश के बाद जानिए किस ‘जोड़ी’ ने BJP को महाराष्ट्र में दिलाई बड़ी जीत? कई महीनों से डाले हुए थे डेरा


बीजेपी की जीत का जश्न...- India TV Hindi

Image Source : PTI
बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हुई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव की जोड़ी ने मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। पिछले साल यादव-वैष्णव की जोड़ी को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा गया था। पार्टी ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत दर्ज कर अपनी सत्ता बरकरार रखी। 

भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मिली जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में बीजेपी के चुनावी अभियान की कमान भी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को थमाई गई थी। लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का रुख बीजेपी के पक्ष में करने के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य में कई महीनों तक डेरा डाले रखा। 

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव

Image Source : FILE PHOTO

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव

फडणवीस ने भूपेंद्र यादव को दी बधाई

मतगणना के रुझान सामने आने और इनसे महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन) की प्रचंड जीत के संकेत मिलने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भूपेंद्र यादव को बधाई दी। महाराष्ट्र में बीजेपी 130 से अधिक सीटें जीतने की राह पर अग्रसर है, जो राज्य विधानसभा चुनावों में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

दोनों ही बनाए गए महाराष्ट्र के प्रभारी और सह-प्रभारी

हालांकि, अप्रैल-मई में संपन्न लोकसभा चुनावों में उसे महज नौ सीटों से संतोष करना पड़ा था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 23 सीट जीतीं थी। लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद जून में यादव और वैष्णव को महाराष्ट्र चुनाव के लिए क्रमश: प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया गया था। दोनों नेता हरकत में आ गए और पार्टी के भीतर असंतुष्ट वर्गों तथा विभिन्न छोटे जाति समूहों से संपर्क किया, क्योंकि भाजपा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा आरक्षण आंदोलन से उत्पन्न चुनौती से जूझ रही थी।

पिछली बार बीजेपी ने जीती थीं 105 सीटें

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा के प्रभारी थे, जब पार्टी ने 105 सीटें जीती थीं, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली अविभाजित शिवसेना के खाते में 56 सीटें गई थीं। हालांकि, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद के बाद बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया था। कांग्रेस व अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सहयोग से सरकार बनाई थी। 

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *