इस दिन सुलझ जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फंसा हुआ पेंच! ICC ने बनाया खास प्लान


Rohit Sharma And Babar Azam- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Rohit Sharma And Babar Azam

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। बस तब से ही इस टूर्नामेंट को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीसीसीआई चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए जिसमें भारत के मुकाबले किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएं। इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ इनकार किया है। अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आईसीसी 29 नवंबर को वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक करेगा। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा होगी। पहले ही इसके शेड्यूल की घोषणा होने में काफी देरी हो चुकी है।  

ICC करेगा बैठक

आईसीसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को पीटीआई को बताया कि आईसीसी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए 29 नवंबर को बैठक करेगा। यह महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक दिसंबर को आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से दो दिन पहले हो रही है। वह और बोर्ड के अन्य सदस्य नए पदाधिकारियों के कार्यभार संभालने से पहले मामले को सुलझाने के इच्छुक होंगे।

PCB ने स्टेडियम के नवीनीकरण पर बहाया पैसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पहले एक ड्रॉफ्ट शेड्यूल आईसीसी को भेजा था, जिसमें लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैच होने थे। भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रखे गए थे। पीसीबी ने इन स्टेडियम के नवीनीकरण पर खूब पैसा खर्च किया है। इसी वजह से पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी अपने यहां करवाने के लिए हर कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को मानता है, तो भारत के मैच यूएई या साउथ अफ्रीका में करवाए जा सकते हैं। 

हाइब्रिड मॉडल पर हो चुका है एशिया कप

इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में हुए थे। कुछ मैच पाकिस्तान में भी हुए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को सिर्फ हाइब्रिड मॉडल मंजूर है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे नकार रहा है। 

साल 2008 के बाद से नहीं किया है पाकिस्तान का दौरा

भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं दोनों टीमों के बीच आखिरी बाइलेटरल सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी। तब पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आई थी। उसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आपस में खेलती हुई नजर आती हैं। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *