Champions Trophy 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान राजी, लेकिन ICC के सामने रख दी ये शर्त


Champions Trophy 2025- India TV Hindi

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मामला अभी भी पूरी तरह से फंसा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। उसके बाद से ही आईसीसी पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के लिए मना रहा है। काफी दौर की बातचीत के बाद आखिरकार पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट करवाने पर राजी हो गया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी है। जो कि नामुमकिन का लग रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को बताया है कि यदि भारत में 2031 तक होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे तब ही वह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करेंगे।

पाकिस्तानी की डिमांड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके अलावा एक और शर्त रखी है। पीसीबी के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि पीसीबी को आईसीसी के वार्षिक रेवेन्यू साइकल में से ज्यादा हिस्सा भी चाहिए। पीसीबी के सूत्र ने बताया कि मौजूदा स्थिति यह है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेगा, जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी टूर्नामेंट इसी प्रणाली पर होंगी और पाकिस्तान भारत में मैच खेलने नहीं जाएगा।

खतरे में आ जाएंगे चार ICC टूर्नामेंट

भारत ने साल 2031 तक चार आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाने हैं। जिसमें 2025 का महिला वनडे वर्ल्ड कप, 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसकी मेजबानी भारत के अलावा श्रीलंका के पास भी है। दोनों देश मिलकर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे। इसके अलावा 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। हालांकि इस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश के पास भी है। अगर आईसीसी इस पर राजी हो जाता है तब ये सभी चार टूर्नामेंट विवादों में आ जाएंगे। जिसके कारण खिलाड़ियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पाकिस्तान के इस शर्त को लेकर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK U19: टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी बनी हार की वजह, सिर्फ एक प्लेयर ने लगाई फिफ्टी

IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया दमदार रिकॉर्ड, सिर्फ 13 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *