अपनी मां के साथ मेहुल गर्ग। - India TV Hindi

Image Source : EMBASSY OF INDIA IN SWITZERLAND
अपनी मां के साथ मेहुल गर्ग।

लंदन: भारत की धरती प्रतिभावों से खाली नहीं है। इसने दुनिया के सुविख्यात वैज्ञानिक और ऋषि-मुनि व लेखक दिए हैं। ताजा मामले में केवल 10 साल के भारतीय मूल के एक लड़के ने मेन्सा आईक्यू (IQ) टेस्ट में दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाले मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। मेहुल गर्ग नाम के इस लड़के ने आइंस्टीन और हॉकिंग जैसे प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को  मेन्सा आईक्यू टेस्ट में पछाड़ कर और सर्वोच्च अंक हासिल करके गत एक दशक में सबसे कम उम्र का आवेदक बन गया है। मेहुल का इतना अधिक आईक्यू लेबल देखकर दुनिया भी हैरान है। 

स्विट्जरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेहुल गर्ग की इस प्रतिभा का गुणगान किया है। भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर लिखा है कि मेहुल गर्ग उर्फ माही के नाम से जाने जाने वाले इस दस वर्षीय लड़के ने मेन्सा आईक्यू में 162 स्कोर हासिल किया है। जबकि दुनिया के सुविख्यात वैज्ञानिक आइंस्टीन और हॉकिंग्स का आईक्यू 160 के आसपास रहा था। बता दें कि मेहुल से पहले उसका बड़ा भाई 13 वर्षीय ध्रुव गर्ग भी 1 साल पहले की परीक्षा में 162 का ही आईक्यू स्कोर हासिल किया था। ऐसे में छोटा भाई भी उसी का अनुसरण कर रहा है। 

बेटे की सफलता पर मां ने किया गर्व

मेहुल की मां दिव्या गर्ग ने कहा, “माही बेहद प्रतिस्पर्धी है। उसके बड़े भाई ने भी पिछले साल यही स्कोर हासिल किया था। इसलिए वह वास्तव में यह साबित करना चाहता था कि वह अपने भाई से कम बुद्धिमान नहीं है।” बता दें कि दक्षिणी इंग्लैंड के रीडिंग में रीडिंग बॉयज़ ग्रामर स्कूल के छात्र ने मेहुल ने हाई आईक्यू सोसाइटी मेन्सा का सदस्य बनने के लिए अधिकतम 162 अंक हासिल करके सबको चौंका दिया है। उनका स्कोर आइंस्टीन और हॉकिंग से दो अंक अधिक है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के शीर्ष एक प्रतिशत लोगों में वह शामिल हो गया है। इस सप्ताह नतीजे मिलने के बाद मेहुल ने कहा, ”जब मुझे नतीजे वापस मिले तो मैं रो पड़ा।”

क्रिकेट का शौकीन है मेहुल

मेहुल का जुनून क्रिकेट और आइस-स्केटिंग है भी है। वह स्कूली छात्र है, जिसका पसंदीदा विषय गणित है। उसकी महत्वाकांक्षा Google जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनी का प्रमुख बनने की है। उसे रुबिक क्यूब को 100 सेकंड के भीतर हल करने में आनंद आता है और वह ड्रम बजाने में भी उच्च ग्रेड हासिल कर रहा है। वह फिलहाल अपने भाई के साथ पड़ोसियों को एक-दूसरे से जोड़कर सामाजिक अलगाव को कम करने के लिए एक ऐप बनाने के लिए धन जुटा रहे हैं। मेहुल की मां ने कहा कि दोनों बच्चे दुनिया को कुछ देना चाहते हैं।  इस वर्ष के लिए शीर्ष 100 उम्मीदवारों में चुने जाने के बाद मेहुल चैनल 4 पर ‘चाइल्ड जीनियस 2018’ शो में अपनी भागीदारी के लिए भी काम कर रहे हैं।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version