India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। मैच में भारत के लिए बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जबकि टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया।
पहले नंबर पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत के खिलाफ दूसरा मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है और उसे दो स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत हासिल की है और उसका पीसीटी 60.71 है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को हार का तगड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने अभी तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 जीते हैं और 6 हारे हैं। उसका पीसीटी 57.29 है।
अभी भी फाइनल में पहुंचने की है उम्मीद
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल जून में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय टीम के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का चांस है। टीम इंडिया के अभी तीन टेस्ट मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं।
नितीश रेड्डी रहे मैच में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज
पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप हुए। दोनों ही पारियों में भारत की तरफ से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए। लेकिन बाकी के खिलाड़ी उनका साथ निभाने में विफल रहे। इसी वजह से दोनों पारियों में टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी। लेकिन ऐसा हो ना सका।
यह भी पढ़ें:
Joe Root का बल्ला लगातार उगल रहा आग, शतक लगाते ही की भारतीय दिग्गज की बराबरी