Vishal Mega Mart IPO: घरेलू सामानों के लिए बड़ी-बड़ी दुकानें चलाने वाली विशाल मेगा मार्ट के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को बुधवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 51 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 75.67 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 38.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 1.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी में 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में मात्र तीन प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
एंकर निवेशकों से जुटाए 2,400 करोड़ रुपये
विशाल मेगा मार्ट ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं। विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है। इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं पेश किया गया है। वर्तमान में, समयत सर्विसेज एलएलपी के पास गुरुग्राम स्थित इस प्रमुख सुपरमार्केट कंपनी में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
रेवेन्यू में अच्छा खासा उछाल
वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच विशाल मेगा मार्ट के रेवेन्यू में 26.98 फीसदी की सीएजीआर के साथ शानदार इंप्रूवमेंट हुआ है। इससे वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 8,911.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 5,588.5 करोड़ रुपये था।
(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)