प्यार में दो बार टूटा दिल और शादी, अब तीसरी बार मोहब्बत में पड़ा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? खुलेआम किया एक्सेप्ट


karanveer Mehra- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करणवीर मेहरा

कलर्स टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने चरम पर है। बिग बॉस के घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीच रोजाना धमाल देखने को मिलता है। लड़ाई-झगड़ों और तकरार के बीच अब बिग बॉस के घर में प्यार के फूल खिलने लगे हैं। शुक्रवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में प्यार और उसका इजहार भी देखने को मिलने वाला है। घर के अंदर रह रहे तगड़े कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा 2 बार दिल और शादी तुड़वाने के बाद अब तीसरी बार प्यार में गिरफ्तार नजर आ रहे हैं। करणवीर मेहरा शुरू से ही घर के अंदर की कंटेस्टेंट चुम दरांग के दोस्त रहे हैं। अब बीते रोज के प्रीमियर एपिसोड में करणवीर मेहरा ने खुलकर अपने प्यार का इजहार भी कर दिया है। करणवीर अब तीसरी बार प्यार में हैं। 

आज दिखेगा प्यार का इजहार?

शुक्रवार को बिग बॉस 18 में हम राशन टास्क होते देखेंगे। यह सब ईमानदारी से होगा। प्रतियोगियों को बुलाया जाएगा और उनके बारे में सवाल पूछा जाएगा। अन्य प्रतियोगियों को हां या ना में जवाब देना होगा। पहला सवाल विवियन डीसेना के बारे में होगा जैसा कि प्रोमो में देखा जा सकता है। बिग बॉस पूछते हैं कि क्या शो में विवियन की रीढ़ नजर नहीं आ रही है, यानी उनका सामना किसी मजबूत प्रतियोगी से नहीं हो रहा है। सीट पर अगला नाम चुम दरांग का है। उसके बारे में सवाल यह है कि वह करण से प्यार करती है लेकिन अपनी भावनाओं को यह सोचकर छुपाती है कि लोग क्या सोचेंगे। उनमें से अधिकांश हां कहते हैं। यहां तक ​​कि करण वीर मेहरा भी हां कहते हैं और शरमा जाते हैं। चुम शरमाना बंद नहीं कर पाती और खिलखिलाती रहती है। सभी लोग दोनों को चिढ़ाने लगते हैं। शिल्पा शिरोडकर कहती हैं ‘ओएमजी इतना प्यार’ और चूमवीर को चिढ़ाती हैं। हालांकि चुम ने कोई उत्तर नहीं दिया।

पहले 2 बार दिल तुड़वा चुके हैं करणवीर मेहरा

करणवीर मेहरा टीवी इंडस्ट्री के एक सीनियर एक्टर हैं और रियालिटी शो भी जीत चुके हैं। बिग बॉस में आने से पहले करणवीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी रियालिटी शो जीतकर यहां पहुंचे थे। करणवीर मेहरा इससे पहले भी 2 बार शादी कर चुके हैं। हालांकि करणवीर मेहरा का दोनों बार तलाक हो गया था। करणवीर मेहरा ने सबसे पहली शादी देविका से की थी। करणवीर और देविका स्कूल में साथ पढ़ते थे। हालांकि ये शादी चंद साल में ही टूट गई। इसके बाद करणवीर मेहरा की दोस्ती एक्ट्रेस निधि सेठ से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि करणवीर की ये शादी भी चंद साल में टूट गई। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *