अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। अभिनेता की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच एक्टर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। टॉलीवुड सुपरस्टार को संध्या थिएटर महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और दो बच्चे घायल हुए थे। इसी मामले में अब अभिनेता को हिरासत में लिया गया है।