नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की एक और सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नजफगढ़ सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर तरुण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ से दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत जीते थे। हालांकि कैलाश गहलोत ने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।