भारत की क्लासिक फिल्मों में से एक ‘मदर इंडिया’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले सुनील दत्त का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान रहा है। ‘पड़ोसन’ में एक भोले-भाले आदमी का किरदार निभाने से लेकर कई फिल्मों में विलेन बन धूम मचा चुके सुनील दत्त अपनी दमदार एक्टिंग और काम के लिए आज भी चर्चा में रहते हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के काम के सभी मुरीद थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘यादें’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है। न कोई स्पोर्टिंग रोल, न हीरोइन और न विलेन केवल अपने दम पर इस फिल्म को बनाकर रिलीज किया।
इस फिल्म में था सिर्फ एक एक्टर
साल 1964 में आई ‘यादें’ जिसे सुनील दत्त ने बनाया था। इस फिल्म ने ‘नेरेटिव फिल्म में कम से कम एक्टर्स’ की श्रेणी में गिनीज रिकॉर्ड दर्ज किया गया था, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान संजय दत्त ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि वह अपने पिता को फॉलो करते हैं, जिसके कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। खास बात तो ये थी कि ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म ‘यादें’ को सुनील दत्त ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था। फिल्म में सुनील दत्त ने सिर्फ नरगिस दत्त की फोटो को देखते हुए एक्टिंग की थी।
सुनील दत्त की इस हिंदी फिल्म में थे दो गानें
मल्टी-स्टारर फिल्मों के दौर में इस फिल्म की कहानी आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। फिल्म को न केवल राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिला, बल्कि इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस पूरी फिल्म में सिर्फ दो गानें थे, जिसे लता मंगेशकर जी ने गाए थे। फिल्म के डायलॉग्स और म्यूजिक को वसंत देसाई ने लिखे थे। बता दें कि सुनील दत्त की आखिरी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसे आप यूट्यूब देख सकते हैं।