BB 18: चाहत पांडे की मां ने ही बिगाड़ दिया उनका गेम, भारी पड़ा घर के अंदर का बवाल, विवियन को हुआ फायदा


chahat Pandey

Image Source : INSTAGRAM
चाहत पांडे

बिग बॉस-18 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है और महज 2 हफ्तों में ही शो खत्म होने वाला है। बीते रोज वीकेंड के वार का पहला दिन रहा और सलमान खान ने सेट पर पहुंचकर घरवालों से बात की। हाल ही में कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी बिग बॉस-18 के सेट पर मिलने के लिए पहुंचे थे। यहां चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस-18 के घर पहुंकर खूब सुर्खियां बटोरीं। चाहत की मां ने घर में पहुंचकर अपनी बेटी का ही गेम बिगाड़ दिया है। यहां चाहत की मां ने उनके किरदार की तारीफ में खूब कसीदें पढ़ीं। जिसमें उन्होंने दावा किया कि चाहत कभी भी किसी रिलेशनशिप में नहीं रही है और न ही रहेगी। चाहत की मां तो ये दावा करके चलीं गईं लेकिन इसको लेकर चाहत की मुश्किलें खड़ी हो गईं। बिग बॉस ने भी चाहत की जिंदगी के अतीत की तहकीकात की और कथित बॉयफ्रेंड से मिले तोहफे भी दिखा डाले। शो के प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान सेट पर चाहत पांडे की सच्चाई उधेड़ते दिख रहे हैं। 

मां ने बिगाड़ा चाहत का गेम?

चाहत पांडे बिग बॉस-18 के घर में अब तक 3 महीने का सफर पूरा कर चुकी हैं। अभी भी चाहत टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रही हैं। हाल ही में चाहत पांडे की मां बिग बॉस-18 के सेट पर पहुंची थीं। यहां चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। चाहत की मां ने अविनाश को उनकी बेटी के लिए कमेंट्स करने पर आड़े हाथों लिया। इतना ही नहीं चाहत पांडे ने रजत दलाल को भी जमकर सुनाया था। लेकिन चाहत की मां के ये पैंतरे उनके गेम के लिए उल्टे पड़ गए। बीते रोज बिग बॉस के घर में कियारा आडवाणी और रामचरण तेजा अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। यहां एक टास्क कराया गया जिसमें ये पूछा गया कि कौन गेम चेंजर है। चाहत और विवियन को आमने-सामने खड़ा करके वोटिंग कराई गई। जिसमें चाहत को सबसे ज्यादा नेगेटिव वोट मिले। फैन्स का मानना है कि चाहत की मां की वजह से उन्हें ये सब झेलना पड़ रहा है। 

विवियन को फटकार लगाएंगी काम्या पंजाबी

शो के टॉप कंटेस्टेंट में गिने जाने वाले विवियन डीसेना को भी वीकेंड के वार का दूसरा दिन भारी पड़ने वाला है। विवियन की दोस्त काम्या पंजाबी बिग बॉ-18 के सेट पर पहुंची हैं। बीते रोज के प्रोमो में इसका खुलासा हुआ है। जिसमें काम्या पंजाबी ने विवियन को घर में उदासीन रहने के लिए जमकर फटकार लगाई है। विवियन के लिए वीकेंड के वार का दूसरा दिन काफी अहम होने वाला है। साथ ही घर से आज कोई 1 कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *