मुश्किलों में घिरे प्रशांत किशोर, JDU ने ‘जन सुराज पार्टी’ पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला?


प्रशांत किशोर

Image Source : FILE PHOTO
प्रशांत किशोर

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने गुरुवार को प्रशांत किशोर द्वारा स्थापित जन सुराज पार्टी पर ‘वित्तीय अनियमितताओं’ में शामिल होने का आरोप लगाया। जदयू के प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने आरोप लगाया और दावा किया कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं, जिनसे पता चलता है कि जन सुराज पार्टी को ‘बेंगलुरु में पंजीकृत कार्यालय वाले धर्मार्थ फाउंडेशन’ से धन प्राप्त हुआ था। 

50 लाख रुपये का दिया था दान 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी के लिए न तो किशोर और न ही उनकी पार्टी तुरंत उपलब्ध हो सकी है। जदयू प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि उनके पास जो रिकॉर्ड हैं उनके अनुसार किशोर ने खुद एक बार ‘फाउंडेशन को 50 लाख रुपये’ का दान दिया था।’ 

पार्टी के पास नहीं है कोई बैंक खाता 

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पूछा कि उनकी आय का स्रोत क्या है? जदयू नेता ने दावा किया, ‘जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्रोत के बारे में उनके नेताओं के बयान विरोधाभासों से भरे हुए हैं। किशोर डींगें हांकते हैं कि पैसे कोई समस्या नहीं है, जबकि उनके सहयोगियों का दावा है कि पार्टी के पास कोई बैंक खाता भी नहीं है।’ 

कर चोरी के रैकेट में शामिल होने का भी संदेह

उन्होंने कहा, ‘जन सुराज पार्टी और जिस धर्मार्थ फाउंडेशन द्वारा इसे वित्त पोषित किया जा रहा है। वह कर चोरी के रैकेट में शामिल प्रतीत होते हैं। प्रशांत किशोर को इस पर सफाई देनी चाहिए।’

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *