‘होश ना खोएं , जो हो गया वो हो गया, अब हमें आगे बढ़ना है’; ट्रेन हाईजैक के बाद बोले PM शरीफ


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
Image Source : AP
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद बलूचिस्तान का दौरा किया है। ट्रेन हाईजैक की घटना में 21 नागरिक और 4 सैनिक मारे गए हैं। शरीफ का यह दौरा जाफर ट्रेन हाईजैक करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुई है। इस दौरान पीएम शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, मुझे बताएं ये जो 600 अरब खैबर पख्तूनख्वा को गया, कितने सलेफ सिटी बनाए , बलूस्तिस्तान में भी यही चैलेंज है। 

‘दहशतगर्दी ने तबाही मचाई है’

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि आज भी हम होश ना खोएं , जो हो गया वो हो गया, अब हमें आगे बढ़ना है सबक हासिल करके आगे बढ़ना है, जिनको पाकिस्तान से मोहब्बत है वो एक साथ बैठें, आर्म फोर्स को बिठाकर बात करेंगे कि क्या-क्या चैंलेज हैं। उन्होंने कहा आज जितने बच्चे यतीम हो गए , जो इस दुनिया से चला गया, जिनकी जिंदगी अंधेरा हो गया कैसे जिंदगी गुजारेंगे। उनसे पूछो इस दहशतगर्दी ने क्या तबाही मचाई है।

‘जो हुआ वो बलोच कल्चर के नाम पर धब्बा’

शहबाज शरीफ ने कि अगर पाकिस्तान है तो हम हैं, हम सबको मिलकर ये बीड़ा उठाना है। उन्होंने कहा, पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान की आवाम दहशतगर्दों का खात्मा करेगी। जिनको पाकिस्तान से मोहब्बत है वो पाकिस्तान की तरक्की के लिए दुआ करते हैं। पाकिस्तान है तो हम सब हैं। जो वाक्या हुआ वो बलोच कल्चर के नाम पर एक धब्बा है।

इमरान खान पर बरसे रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर घटना का राजनीतिकरण करने और सोशल मीडिया पर घटना को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। आसिफ ने कहा, “हमें राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर (ऐसे मौकों पर) राष्ट्रीय एकता प्रदर्शित करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग हताहत हो सकते थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया।” मंत्री ने कहा, “ आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई एक बड़ी उपलब्धि है जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। अगर पूरा देश इसी तरह हमारे सशस्त्र बलों के साथ गर्व से खड़ा हो, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम (आतंकवाद के खिलाफ) अपनी जंग में सफल होंगे।” 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: रूसी सेना को जंग में मिली बहुत बड़ी सफलता, यूक्रेन को लगा तगड़ा झटका

छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा रहस्यमयी ढंग से हुई लापता, सुराग अब तक नहीं मिला; जानें क्या पता चला

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *