
सारा अली खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान दिनों अपनी नेटवर्थ और कंजूसी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। 41 करोड़ की मालकिन सारा अली खान आज फिटनेस की क्वीन और सुपरहिट स्टार बन गई हैं। आज सारा के छरहरे बदन की दीवानगी लाखों लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सारा अली खान का साइज डबल एक्सेल हुआ करता था। हालांकि ये बात फिल्मों में आने से पहले की है। बाद में सारा अली खान ने खूब मेहनत की और पसीना बहाकर फिटनेस हासिल की है। आज सारा अली खान बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स में गिनी जाती हैं।
41 करोड़ की मालकिन और हद दर्ज की कंजूस
बता दें कि सारा अली खान ने हाल ही में टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आज भी उनके पैसों का मैनेजमेंट उनकी मां ही करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान की नेट वर्थ 41 करोड़ रुपयों से ज्यादा की है। इसके बाद भी सारा हद दर्जे की कंजूस हैं। सारा अपनी कंजूसी के किस्से भी खुद ही शेयर कर चुकी हैं। सारा अली खान ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि वे कम से कम पैसे खर्चना पसंद करती हैं। अगर होटल की चीजों से काम चल जाए और खरीदना न पड़े तो मैं नहीं खरीदती। सारा अली खान भले ही नवावों के खानदान की लाड़ली हों लेकिन अपनी मेहनत की दम पर फिल्मी दुनिया में पहचान हासिल की है।
डबल XL से सुपरफिट हुईं सारा अली खान
बता दें कि सारा अली खान का जन्म फिल्मी परिवार में हुआ और समृद्धि के चलते बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया को देखा। लेकिन सारा जब स्कूल पूरा कर रही थीं तब उनका शरीर डबल एक्सएल साइज का हुआ करता था। इसकी कुछ तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। लेकिन हीरोइन बनने से पहले सारा ने खुद पर खूब मेहनत की और अपने डबल XL साइज को बेहद अट्रेक्टिव और छरहरे फिगर में बदल दिया। आज सारा बॉलीवुड की सुपरफिट हीरोइन्स में से एक हैं। सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं। वहीं सारा के पिता सैफ अली खान आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हैं।
हिट फिल्म से सारा ने किया था डेब्यू
बता दें कि सारा अली खान अब तक अपने करियर में 13 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और 6 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं। सारा ने अपना डेब्यू भी हिट फिल्म से किया था और छा गई थीं। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के बाद सारा का करियर भी हिट हो गया। सारा ने इसी साल रणवीर सिंह के साथ हिट फिल्म सिम्बा भी दे डाली और हिट रहीं। हालांकि सारा की 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव आज कल’ फ्लॉप रही थी और कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। इसके बाद सारा ने अब तक 13 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता है। कभी डबल XL साइज के कपड़े पहनने वाली सारा अली खान आज सुपरहिट और छरहरे बदन की मालिक हैं। सारा की खूबसूरती की दीवानगी भी फैन्स के बीच देखने को मिलती रहती है।