दरवाजे पर पहुंची बारात, दहेज में गाड़ी की डिमांड सुन भड़कीं दुल्हनें, शादी से किया इंकार


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। दहेज की मांग को लेकर हुए विवाद और मारपीट के बाद दो बहनों ने शादी से इनकार कर दिया। मामला जिले के सादाबाद तहसील क्षेत्र के समदपुर गांव की है। उनकी शादी ताजपुर गांव के दो भाइयों से तय हुई थी और बारात भी दरवाजे पर पहुंच चुकी थी, लेकिन लड़कियों के फैसले से बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई।

दो बहनों की थी शादी

समदपुर निवासी सुनील की बेटियां- शिवानी और भारती, 14 अप्रैल को ताजपुर के मोहित और नारायण के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। बारात धूमधाम से वधु पक्ष के घर पहुंची और स्वागत की तैयारी चल रही थी। इसी बीच, दूल्हा पक्ष ने अचानक गाड़ी की डिमांड कर दी। लड़कियों के पिता सुनील ने बताया कि उन्होंने पहले ही तयशुदा 6 लाख रुपये और अन्य सामान दिया था। अब और कुछ देने में असमर्थता जताई। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।

शादी करने से किया इनकार

इस घटना से आहत होकर, शिवानी और भारती ने शादी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि बारात के दरवाजे पर पहुंचते ही ससुराल वालों ने उनके पिता से गाड़ी की मांग शुरू कर दी, जबकि वह पहले ही पर्याप्त दहेज दे चुके थे। उन्होंने दूल्हा पक्ष पर उनके पिता, चाचा और भाई के साथ मारपीट करने और उनके साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है।

इस मामले की शिकायत लड़कियों के परिजनों ने महिला थाने में दर्ज कराई है। क्षेत्राधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और मामले की जांच जारी है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

भाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाई

इंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *