india pakistan war
Image Source : INSTAGRAM
पाकिस्तान की हार पर स्टार्स ने जताई खुशी

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। ये हमले जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में किए गए। पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारत के S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया। वहीं, भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट समेत कई शहरों पर हमले शुरू कर दिए हैं। भारत ने पाकिस्तान के फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट शहरों में भी डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। भारत की जीत पर अब बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार (8 मई) को एक वीडियो साझा किया, जिसमें जम्मू के ऊपर रात के आसमान में विस्फोटों को दिखाया गया है, कुछ ही देर बाद भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान से लॉन्च की गई आठ मिसाइलों को रोक दिया और नष्ट कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में पुष्टि की कि सीमा पार से आठ मिसाइलें दागी गईं। एस-400 प्रणाली की त्वरित कार्रवाई के कारण, सभी आठ मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि या बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने से रोका जा सका। जम्मू निवासी अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया और कहा कि यह फुटेज उन्हें उनके चचेरे भाई ने भेजा था, जिन्होंने यह घटनाक्रम देखा था। अभिनेता ने लिखा, ‘मेरे चचेरे भाई #सुनील खेर ने यह वीडियो जम्मू में अपने घर से भेजा था। मैंने तुरंत फोन किया और उनसे पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक है? उन्होंने थोड़ा गर्व से हंसते हुए कहा, ‘भैया! हम भारत में हैं! हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं। जय माता की! भारत माता की जय।’

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जम्मू निशाने पर! भारतीय वायु रक्षा ने जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन को किया निष्क्रिय, स्टे स्ट्रांग जम्मू।’

Image Source : INSTAGRAM

कंगना रनौत की इंस्टा स्टोरी

अक्किनेनी नागार्जुन ने लिखा, ‘विपत्ति के समय हमारे नायक कभी पलक नहीं झपकाते। हर सैनिक, नाविक और वायु योद्धा के लिए – हम अपनी स्वतंत्रता और अपने भविष्य के ऋणी हैं। जय हिंद! ऑपरेशनसिंदूर #इंडियाफाइट्स’

रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी कर लिखा, ‘देश के असली नायकों को सलाम, हमारे सैनिक जो निडर होकर हमारी रक्षा करते हैं। भारतीय सेना जिंदाबाद! भारत माता की जय! जय हिंद!’

Image Source : INSTAGRAM

रितेश देशमुख की इंस्टा स्टोरी

जेनेलिया डी सूजा ने भी इंस्टा स्टोरी पर नोट शेयर कर लिखा, ‘हम भारतीय सेना को उनकी बहादुरी, साहस, पराक्रम और धैर्य के लिए सलाम करते हैं। हम आपकी भलाई और सफलता की प्रार्थना करते हैं। जय हिंद।’

Image Source : INSTAGRAM

जेनेलिया डी सूजा

जम्मू से ताल्लुक रखने वाले कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमले के प्रयास के बाद सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया, जिसे भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली द्वारा सफलतापूर्वक रोक दिया गया था।

Image Source : INSTAGRAM

समय रैना की इंस्टा स्टोरी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version