गुजरात के कच्छ-पाटन- बनासकांठा में दिखे 12 पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने मार गिराया; सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट


सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI
सांकेतिक तस्वीर

कच्छः पाकिस्तान आज लगातार तीसरे दिन भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के बाद अब गुजरात में सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पाटन, कच्छ और बनासकांठा में 12 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। वहीं, नालिया, जाखौ और नारायण सरोवर में ड्रोन देखे गए। सभी ड्रोनों को सेना ने मार गिराया है। किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।


 

पाटन और कच्छ के सभी सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट

पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद पाटन और कच्छ के सभी सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में अंधेरा छा गया है। बताया जा रहा है कि इन ड्रोनों के जरिए पाकिस्तान जासूसी कर रहा है। सीएमओ गुजरात की तरफ से कहा गया है कि एहतियाती उपाय के तौर पर पाटन जिले के सीमावर्ती संतालपुर तालुका के गांवों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सभी नागरिकों को अफ़वाहों से दूर रहने और समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। 

पूर्वी कच्छ के एसपी सागर बागमार ने बताया कि गुजरात के सीमावर्ती जिलों में पुलिस बहुत सतर्क है और लगातार वाहन जांच में लगी हुई है और सीमावर्ती गांवों के स्थानीय लोगों के साथ भी समन्वय कर रही है। हम लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे हैं।

गुरुवार को भी दिखे थे ड्रोन

इससे पहले बृहस्पतिवार को भी गुजरात के सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कई हिस्सों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था। कच्छ और बनासकांठा दोनों जिले पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं। एहतियात के तौर पर भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम कस्बों सहित कच्छ के कई हिस्सों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है। 

वही, बनासकांठा जिले के सुईगाम तालुका के सीमावर्ती कई गांवों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। इससे पहले दिन के दौरान गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा गांव के पास एक सुदूर स्थान पर एक ‘ड्रोन’ जैसी वस्तु का मलबा मिला। यह क्षेत्र भारत और पाकिस्तान सीमा के करीब है। 

गुजरात में 15 मई तक ड्रोन पर प्रतिबंध

बता दें कि पाकिस्तान के साथ को देखते हुए गुजरात सरकार ने 15 मई तक ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध दिया है। सरकार ने सोशल मीडिया पर “राष्ट्र-विरोधी भावनाएं फैलाने वाले” लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। सरकार ने सोशल मीडिया पर सेना की गतिविधियों के बारे में कोई भी जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *