
नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत।
पंजाब: अमृतसर के मजीठा में कथित तौर पर नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत और 6 अस्पताल में भर्ती
अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने कहा, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है। हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया। हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में लिया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन-किन कंपनियों से खरीदी है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है। जल्द ही शराब बनाने वालों को हिरासत में लिया जाएगा। सख्त कार्रवाई के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने यह शराब पी है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना 5 गांवों में हुई।”