पंजाब: अमृतसर में धमाके की खबर, शख्स का आधा हाथ गायब, पैर का मांस बाहर आया, पुलिस कह रही ये बात


Punjab
Image Source : INDIA TV
पंजाब के अमृतसर में भीषण धमाके की खबर

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में धमाके की खबर है। इस धमाके में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। शख्स का आधा हाथ पूरी तरह उड़ गया है और पैर बुरी तरह जख्मी है और उसका मांस तक बाहर आ गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

क्या है पूरा मामला?

मजीठा रोड बाईपास के ऊपर आज सुबह तकरीबन 9 बजे से 9:15 बजे के बीच एक ब्लास्ट हुआ। घायल आदमी की हालत बहुत गंभीर है। यह नहीं पता चल पा रहा है कि यह आदमी इसको लेकर कहां जा रहा था। 

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमृतसर के मजीठा बायपास रोड पर सुबह एक बमनुमा वस्तु से धमाका होने का समाचार मिला, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के मुताबिक यह धमाका इतना खतरनाक था कि आस-पास का इलाका दहल गया। 

इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि उन्हें एक धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर आकर देखा तो पता चला कि कोई बमनुमा वस्तु का धमाका हुआ है और एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। पुलिस उसे अस्पताल ले गई है।

धमाके की बात से इनकार कर रही पुलिस

पंजाब पुलिस ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति को चोट लगी है और हम यहां पर पहुंचे हैं। मजीठा रोड बाईपास पर घटना हुई है। ब्लास्ट वाली कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उनके द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी गंभीर रूप से घायल शख्स को देखकर हैरान रह गए। वाकई शख्स की हालत नाजुक है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *