Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल


Weather Forecast Today The weather will be pleasant in Delhi-NCR for the next 5 days know the condit
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

मॉनसून ने भारत में दस्तक दे दी है। केरल में मॉनसून की एंट्री तय समयसीमा से 7 से 8 दिन पहले हो गई है। ऐसे में देश के अधिकांश राज्यों में मौसम सुहाना बना हुआ है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और बिहार के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने 31 जून के लिए पूर्वानुमान जारी की है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी के साथ ही बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में आज आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अगले 5 दिनों तक राजधानी दिल्ली व एनसीआर इलाके में प्री मॉनसून का असर दिखाई देगा। इस कारण दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। साथ ही गर्मी में कमी होने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के मौसम की अगर बात करें तो मई महीने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में आज उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 मई के यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा बिहार के मौसम की अगर बात करें तो मौसम विभाग ने 3 जून तक कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस कारण बिहार के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, सिवान, पटना, भोजपुर, वैशाली, बक्सर को छोड़कर राज्य के अधिकांश जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इस कारण अलर्ट भी जारी किया गया है।

असम का मौसम और केरल का मॉनसून कहां पहुंचा?

असम के मौसम की अगर बात करें तो राजधानी गुवाहाटी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी में लगभग हर जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इस कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मॉनसून की अगर बात करें तो केरल में मॉनसून ने 18 दिनों पहले दस्तक दे दी थी। अब ये मॉनसून अन्य राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। इस बीच मॉनसून महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, समेत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल की खाड़ी इलाकों में फैल रहा है। वहीं अगले 24 से 48 घंटों के बीच ओडिशा, पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है, इस कारण वहां बारिश देखने को मिल सकती है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *