
भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। अब टेस्ट सीरीज से पहले ही एड्रियन ले रॉक्स भारतीय टीम में नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में जुड़ेंगे। वह सोहम देसाई की जगह लेंगे, जिनका लगभग 8 साल का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो गया था।
पंजाब किंग्स के साथ खत्म हुआ 6 साल पुराना सफर
एड्रियन ले रॉक्स आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए थे। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उसे आरसीबी से 6 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। अब ले रॉक्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि पंजाब किंग्स के साथ 6 साल का सफर खत्म हो गया। इस सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया। बस थोड़ा पीछे रह गए और इससे दुख हुआ। लेकिन मुझे टीम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से हमने तैयारी की, जिस तरह से हमने खेला और जिस तरह से हमने आखिर तक संघर्ष किया।
टीम मैनेजमेंट, ओनर्स, कोचों, खिलाड़ियों और मेडिकल टीम में मेरे सहयोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह लोगों के साथ साझा किए गए पलों और दोस्ती के बारे में भी है जो जीवन भर साथ रहेंगे। मैं इंडियन क्रिकेट टीम में एक नई भूमिका के साथ कदम रखूंगा। मैं इन यादों को अपने साथ रखूंगा। मुझे कुछ अच्छे और प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स के साथ काम करने का मौका मिला है। पंजाब किंग्स की टीम अच्छे हाथों में है।
सोहम देसाई ने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इनमें अभिषेक नायर की छुट्टी कर दी गई थी। वहीं टी दिलीप को भी फील्डिंग कोच के पद से हटा दिया गया था। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा के कहने के बाद दिलीप की दोबारा वापसी हो गई। उनका कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले सोहम देसाई ने कार्यकाल पूरा होने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। अब उनकी जगह एड्रियन ले रॉक्स लेंगे, जो भी फिजिकल ट्रेनर के रूप में भारतीय टीम के साथ काम कर चुके हैं।