अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क की गहरी दोस्ती अब धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को मस्क की कंपनियों के लिए सरकारी कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरी तरफ, अब मस्क ने ट्रंप को अपने एहसान गिनाने शुरू कर दिए हैं। मस्क ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप उनके बिना अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन पाते। ट्रंप और मस्क के बीच जारी इस तनाव के बीच गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट का सीधा असर टेस्ला के मार्केट कैप के साथ-साथ मस्क की नेट वर्थ पर भी पड़ा है।
टेस्ला के मार्केट कैप में कितनी गिरावट आई है
अमेरिकी शेयर बाजार एक्सचेंज Nasdaq पर टेस्ला के शेयर 14.26% (47.35 डॉलर) की भारी गिरावट के साथ 284.70 डॉलर पर बंद हुआ। इस भयानक गिरावट की वजह से इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी के मार्केट कैप में $152 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के जादूई आंकड़े से फिसलकर 916 बिलियन डॉलर पर आ गया। बताया जा रहा है कंपनी के मार्केट कैप ये अभी तक का सबसे बड़ा नुकसान है।
मस्क के साथ संबंधों को लेकर क्या बोले ट्रंप
कभी एक-दूसरे के बेहद खास रहे डोनाल्ड ट्रंप और इलॉन मस्क अब खुलकर एक-दूसरे का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने उनका ईवी मैंडेट वापस ले लिया, जिसके तहत हर किसी को इलेक्ट्रिक कारें खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता था, जबकि हर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना नहीं चाहता।” ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में बात करते हुए कहा कि मस्क इस बात से परेशान हैं कि ईवी क्रेडिट को बिल में शामिल नहीं किया गया है। राष्ट्रपति ने कहा, ”मस्क और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। मुझे नहीं पता कि आगे भी हमारे बीच अच्छे संबंध रहेंगे या नहीं।”
ट्रंप के बयान पर मस्क ने कैसे दी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से झल्लाए मस्क ने एक्स पर लिखा, “मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन को कंट्रोल करते और रिपब्लिकन सीनेट में 51-49 होते।” दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने हाल के दिनों में बिल के लिए वोट करने वाले सांसदों को प्राथमिक चुनावों का सामना करने की धमकी दी है और बिल को “Disgusting Abomination” यानी घृणित घृणा कहा है, जो प्रशासन के बारे में उनकी टिप्पणियों में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है।