रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से किया घातक हमला, लिया ऑपरेशन स्पाइडर वेब का बदला


रूस यूक्रेन जंग
Image Source : AP
रूस यूक्रेन जंग

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने भयावह मोड़ ले लिया है। रूसी सेना ने रूस ने यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जोरदार जवाब दिया है। रूस की ओर से यूक्रेन पर बड़ा हमला किया गया है। रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से यूक्रेन के कई इलाकों में हमले किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन में एक साथ कई ठिकानों को निशाना बनाया है। 

यूक्रेनी वायुसेना ने क्या कहा?

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। रूसी हमलों की जानकारी वायुसेना ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी हमले के दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव में कई स्थानों पर विस्फोट और आग लगने की सूचना है।

‘रूस ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया’

रूस के हमलों को लेकर कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ तिमुर त्काचेंको बताया कि मिसाइल और ड्रोन हमलों से कई इमारतों में आग लग गई। त्काचेंको ने कहा कि रूस ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। कीव के मेयर विताली क्लित्सको ने भी होलोसीवस्की और डारनित्सकी जिलों में आग लगने की पुष्टि की है। क्लित्सको ने टेलीग्राम पर अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राजधानी पर हमला हुआ है लोग शेल्टर में रहें और सतर्क रहें। 

जानें यूक्रेन ने किया क्या था?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि हाल ही में यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब लॉन्च करते हुए रूस पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। यूक्रेन ने रूस के अहम ठिकानों को निशाना बनाया था और 41 रूसी बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया था।  यूक्रेन ने रूस के जिन बॉम्बर विमानों को निशाना बनाया था उनमें ए-50, टीयू-95, टीयू-22एम3 और टीयू-160 शामिल थे। अब रूस ने यूक्रेन से इसी हमले का बदला लिया है। 

यह भी पढ़ें:

बैकफुट पर पाकिस्तान! अब Pak विदेश मंत्रालय ने शिमला समझौते पर दिया बड़ा बयान; जानें क्या कहा

बागी हो गए मस्क! एपस्टीन फाइलों का जिक्र कर ट्रंप पर साधा निशाना, बोले ‘अब समय आ गया है…’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *