‘SpaceX अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान को तुरंत कर देगा बंद’, ट्रंप से हुए विवाद के बाद बोले एलन मस्क


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के संस्थापक एवं सीईओ एलन मस्क
Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के संस्थापक एवं सीईओ एलन मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के चीफ एलन मस्क के बीच गहरी होती दरार अब सार्वजनिक मंच पर आ गई है। दोनों वन बिग ब्यूटीफुल बिल (One Big Beautiful Bill) को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। मस्क ने इस बिल को लेकर कहा था कि ये बिल अमेरिका को दिवालियापन के रास्ते पर ले जाएगा। इस पर ट्रंप भड़क गए हैं। 

स्पेसएक्स के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द करने पर बोले मस्क

ट्रंप ने नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ हुए सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने के बारे में भी बयान दिया है। इस पर रिएक्ट करते हुए मस्क ने कहा कि वो अब SpaceX अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान को तुरंत बंद कर देंगे। मालूम हो कि ये वही ड्रैगन अंतरिक्षयान है, जिससे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स को सफलतापूर्वक धरती पर लाया गया था।

अब शायद ही उनकी दोस्ती टिकेगी- ट्रंप

दोनों के बीच जुबानी जंग तेज है। मस्क ने ट्रंप के One Big Beautiful Bill को भला-बुरा कहने के बाद अब ट्रंप ने मस्क पर जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब शायद ही उनकी दोस्ती टिकेगी। 

अगर वो न होते तो ट्रंप हार जाते चुनाव- मस्क

इसके जवाब में मस्क ने भी पलटवार किया है। मस्क ने कहा कि अगर वो न होते तो ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते। ट्रंप और मस्क के बीच बढ़े इस विवाद से टेस्ला के शेयरों को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि टेस्ला को करीब 150 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

मैंने मस्क की बहुत मदद की- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि मैं एलन मस्क से बहुत निराश हूं, क्योंकि उन्होंने रिपब्लिकन टैक्स बिल का विरोध किया है। मैंने एलन मस्क की बहुत मदद की है। एलन मस्क को व्हाइट हाउस की याद आती है और वह ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं।

जानिए कैसे बढ़ा दोनों के बीच विवाद?

बता दें कि अमेरिक के दोनों दिग्गजों के बीच पूरा विवाद वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर है, जिसे ट्रंप लागू करना चाहते हैं। हालांकि, बिल की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन मस्क का कहना है कि ये बिल अमेरिका की अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी सेक्टर और स्वतंत्रता के खिलाफ है। मस्क ने तो सोशल मीडिया पर अपने लाखों फॉलोवर्स से ट्रंप के इस बिल का विरोध करने की अपील तक की है।

मस्क ने कहा- ट्रंप झूठ बोले रहे

गुरुवार को जैसे ही ट्रंप मीडिया के सामने मस्क से जुड़े सवालों के जवाब देना शुरू किया। इस पर मस्क भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने लगे। ट्रंप ने कहा कि मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी खत्म होने से नाराज हैं। उन्हें बिल का मसौदा पहले ही दिखाया गया था। इस पर मस्क ने कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *