ऑस्ट्रिया के एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी, 7 छात्रों समेत 8 लोगों की मौत; कई घायल


Austria Police
Image Source : AP
Austria Police

Austria School Firing: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। गोलीबारी में संदिग्ध अपराधी की भी मौत हो गई है। ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी ने बताया कि मेयर एल्के काहर ने इस घटना को ‘भयानक त्रासदी’ बताया है। इसमें कहा गया कि मरने वालों में सात छात्र और एक वयस्क शामिल हैं। काहर ने कहा कि कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। 

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

क्षेत्रीय समाचार पत्र क्लेन जितुंग के अनुसार, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है, पुलिस और अन्य आपातकालीन वाहन स्कूल के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे हैं तथा कम से कम एक पुलिस हेलीकॉप्टर क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा है।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक हालात सुरक्षित हो गए हैं और अब कोई खतरा नहीं है। ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर ग्राज देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी आबादी लगभग 3 लाख है।

एक्शन में ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री

स्कूल में हुई फायरिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ग्राज शहर के लिए रवाना हो चुके हैं। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ की प्रवक्ता पाउला पिन्हो ने कहा कि “हम पीड़ितों के परिवारों और ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।हम एक स्कूल में हुई इस भयानक घटना के बाद न्याय की मांग करते हुए शोक में एक साथ खड़े हैं।”

यह भी पढ़ें:

हीथ्रो एयरपोर्ट पर अप्रवासी शख्स ने जमकर किया हंगामा, रनवे पर लगाई दौड़; देखें VIDEO

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत-चीन-रूस को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, जानें अब क्या कहा

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *