टीवी की ‘पार्वती’ के साथ हुआ बड़ा फ्रॉड, झटके में गंवाई जिंदगीभर की सेविंग, अपना ही निकला धोखेबाज


Puja Banerjee
Image Source : INSTAGRAM
पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा।

‘देवों के देव… महादेव’ में ‘देवी पार्वती’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं पूजा बनर्जी लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पूजा बनर्जी और उनके एक्टर पति कुणाल वर्मा के साथ एक बड़ा फ्रॉड हुआ है, जिसके चलते कपल ने अपनी सारी सेविंग्स खो दी है। इस नुकसान के चलते पूजा और कुणाल पूरी तरह टूट गई हैं। पूजा बनर्जी ने बताया कि उनके एक करीबी ने उन्हें धोखा दिया है, जिसके चलते वह सारी सेविंग्स खो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनके और उनके पति के लिए बेहद मुश्किल समय है। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में बताया है।

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा के साथ हुआ फ्रॉड

पूजा बनर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए फ्रॉड का खुलासा किया। उन्होंने कहा – ‘हमारे लिए पिछले दो-तीन महीने बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। हमें समझ नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या होगा। हमारे साथ पैसों की धोखाधड़ी हुई है। इसमें हमने बहुत मोटी रकम गंवा दी है, जिसके चलते एक बार फिर हमें जीरो से शुरुआत करनी होगी। हम हार नहीं मानना चाहते, मगर इस फ्रॉड में हमने अपनी सारी सेविंग्स गंवा दी है। बस इतना ही कहना चाहती हूं कि हमारा सपोर्ट करें और हमारे लिए प्रार्थना करें। हमें भगवान पर पूरा भरोसा है।’

कुणाल-पूजा को दोस्त ने दिया धोखा

पूजा ने बताया इस घटना के चलते उनके पति कुणाल काफी प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति से निकलने और अपनी जिंदगी को फिर से शुरू करने के लिए वह दर्शकों पर ही निर्भर हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान उस शख्स की पहचान तो नहीं बताई, जिसने उन्हें धोखा दिया है मगर ये खुलासा जरूर किया कि ये उनका एक करीबी दोस्त था, जिसने उनके साथ फ्रॉड किया है। ये बताते हुए पूजा काफी इमोशनल हो गईं। कुणाल ने भी अपने इस दोस्त के बारे में बात की और कहा- ‘जब आप किसी पर 3 साल से भरोसा कर रहे होते हैं, तो वो हर घड़ी आपके साथ होता है, आपके घर-परिवार का हिस्सा बन जाता है।’

Puja Banerjee

Image Source : INSTAGRAM

पूजा बनर्जी-कुणाल वर्मा।

इमोशनल हुए पूजा-कुणाल

पूजा और कुणाल ने आगे कहा- ‘हां हमारा जब भरोसा टूटा और हमारे साथ इतना बड़ा धोखा हुआ तो हमें बहुत वक्त लगा इससे बाहर आने में। हम अभी भी अंदर से टूटे हुए हैं। लेकिन, हम कोशिश कर रहे हैं कि हार ना मानें। हमसे अगर कभी भी जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है तो मैंने भगवान से माफी मांगी है।’ कुणाल कहते हैं- ‘हम बहुत रो चुके हैं। इतने दिनों में पागल हो गए थे। अब हम और नहीं रोना चाहते, इसलिए ये वीडियो बना रहे हैं। कहते हैं ना जब आप दूख बांटते हैं तो दुख कम हो जाता है। तो आप लोग अगर ये वीडियो देख रहे हैं तो प्लीज हमारा सपोर्ट करिए। हमने काम के अलावा कभी कोई हेरा-फेरी नहीं की है, इसलिए ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग है।’ वीडियो में बात करते हुए कुणाल और पूजा काफी इमोशनल दिखाई दिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *