‘तुम होती कौन हो?’ जब छोटी सी बात पर आग बबूला हो गईं करीना कपूर, सरेआम की एक्ट्रेस की बेइज्जती, फिर…


kareena kapoor
Image Source : INSTAGRAM
करीना कपूर।

करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित कपूर परिवार की बेटी हैं। उनके परदादा से लेकर दादा, माता-पिता और फिर बहन तक ने बॉलीवुड पर राज किया है। करीना ने साल 2000 में ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने फिल्मी करियर में करीना कई वजहों से चर्चा में रहीं। कुछ अभिनेत्रियों के साथ उनकी अनबन की चर्चा भी जोरों पर रही। दीया मिर्जा ने भी एक बार करीना कपूर के व्यवहार पर खुलकर बात की थी, इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे करीना एक कार्यक्रम के दौरान बेवजह सरेआम उन पर भड़क उठी थीं। दीया मिर्जा का ये इंटरव्यू एक बार फिर सुर्खियों में है।

जब सरेआम दीया मिर्जा पर चिल्लाईं करीना

दीया मिर्जा ने रेडिफ के साथ बातचीत में करीना के रूखे व्यवहार पर बात की थी और बताया कि कैसे करीना एक बार सबके सामने उन पर बिफर गई थीं। दीया मिर्जा ने करीना से अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया था कि मुलाकात के दौरान करीना का उनके साथ व्यवहार बहुत ही खराब था। सहारा ग्रुप द्वारा लखनऊ में आयोजित एक इवेंट में दीया की मुलाकात करीना से हुई थी। यहां उनके साथ और नम्रता शिरोडकर और उर्मिला मातोंडकर भी मौजूद थीं।

ड्रेस कोड पर राजी नहीं थीं दीया मिर्जा

दीया ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘हमें कॉटन की सलवार कमीज पहनने को कहा गया था, वो भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ। लेकिन, करीना सलवार कमीज की जगह घाघरा-चोली पहनना चाहती थीं, वो भी भारी-भरकम गहनों के साथ। उन्होंने ये आउटफिट स्पेशली डिजाइन करवाया था। इसके ऊपर, उन्हें राष्ट्रीय ध्वज भी नहीं लगाना था। ये देखकर नम्रता नाराज हो गईं कि आखिर करीना ड्रेस कोड को फॉलो क्यों नहीं कर रही हैं।’

दीया पर क्यों भड़कीं करीना?

दीया ने आगे कहा- ‘मैंने नम्रता से कहा कि वो करीना का ड्रेस लेकर बाहर चली जाएं, ताकि हम अकेले में बात कर सकें। तभी अचानक करीना को जाने क्या हुआ कि वो नाराज हो गईं और चिल्लाने लगीं। करीना ने मुझसे कहा- ‘तुम होती कौन हो, नम्रता को ये ऑर्डर या सलाह देने वाली कि उसे क्या करना चाहिए।’ मैं करीना का ये व्यवहार देखकर हैरान थी। मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैं शांत थी। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, इसलिए शांत रहना बेहतर समझा और बिना कोई जवाब दिए वहां से बाहर आ गई।’

आधे घंटे में ही करने लगीं बात

दीया ने बताया कि वह तब और हैरान रह गईं जब घटना के आधे घंटे बाद ही माहौल शांत हो गया और करीना के सेक्रेटरी जतिन (जो दीया के भी सेक्रेटरी हुआ करते थे) आए। दीया ने कहा- ‘आधे घंटे बाद जतिन ने मेरे रूम का दरवाजा खटखटाया और कहा कि करीना जानना चाहती हैं कि वह तैयार हैं या नहीं। कुछ ही मिनट बाद वह मुझसे ऐसे बात कर रही थीं, जैसे कुछ हुआ ही न हो। तब मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची कि करीना एक ऐसी महिला हैं जो गुस्से में कुछ भी कह जाती हैं और उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होता कि वह गलत हैं।’

करीना संग मेंटल हेल्थ पर की बात

हालांकि, शुरुआती दिनों में इस अनबन के बाद दोनों के बीच आगे चलकर सब ठीक हो गया और दोनों ने साथ में काम भी किया। दीया कई सालों बाद करीना के रेडियो मिर्ची टॉक शो में भी दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने मेंटल हेल्थ, सोशल मीडिया और पॉजिटिविटी बनाए रखने जैसी वास्तविक जीवन की चुनौतियों के बारे में बातचीत की।

ये भी पढ़ें…

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *